आज से शुरू हुआ हज का पवित्र महीना, 14 जून से हज यात्रा पर जा सकेंगे जायरीन

आज से शुरू हुआ हज का पवित्र महीना, 14 जून से हज यात्रा पर जा सकेंगे जायरीन
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

नईदिल्ली । सऊदी अरब में आज से हज का महीना शुरू हो गया. इसी के साथ हज पर जाने वाले जायरीनों ने तैयारियां भी शुरू कर दी. क्योंकि इस साल हज यात्रा 14 जून से शुरू हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने निर्धारित किया है कि इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीने धू अल-हिज्जा शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बता दें कि हज इस्लाम के पांच बुनियादी उसूलों में से एक है.
बता दें कि हर मुसलमान के लिए जीवन में कम से कम एक बार हज यात्रा करना अनिवार्य बताया गया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सऊदी हज और उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि इस साल के हज के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से लगभग 1.2 मिलियन (12 लाख) तीर्थयात्री पहले ही सऊदी अरब पहुंच चुके हैं.
हज यात्रा पर आने वाला जायरीनों के लिए सऊदी अरब ने इस साल कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिन्हें तोडऩे पर उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के मुताबिक, हज के दौरान नियमों को तोडऩे वालों को कड़ी सजा दी जाएगी. मंत्रालय का कहना है कि सऊदी के नागरिक, वहां रहने वाले और हज के लिए गए लोग मक्का में अगर हज के नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं तो उनपर 2,666 डॉलर (2.22 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि जो विदेशी सऊदी में रह रहे हैं, अगर वो मक्का में हज नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें सऊदी से डीपोर्ट कर दिया जाएगा.
बता दें कि इस साल हज यात्रा 14 से 19 जून के बीच चलेगी. सऊदी अरब ने पिछले महीने ही हज को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे. हज नियमों के बारे में हज और उमराह मंत्रालय ने जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि सभी हाजियों के पास नुसुक हज प्लेटफॉर्म से लिया गया हज परमिट होना अनिवार्य है. बिन हज परमिट के हज पर जाना अवैध माना जाएगा. जिसे तोडऩे वाले को जुर्माना देना होगा.