डीडीसीए अंडर-14,अंडर -19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के खिलाडियों का चयन...
दुर्ग। सीएससीएस क्रिकेट बोर्ड निर्देशानुशार, दुर्ग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में - खिलाडियों का चयन सत्र 2024 के अंडर-14 वर्ग का 15 अगस्त 2024 को दोपहर 2.00 बजे। सत्र 2025 के अंडर-19 वर्ग का 18 अगस्त 2024 को सुबह 8.30 बजे तथा सत्र 2025 के अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग का 25 अगस्त 2024 को सुबह 8.30 बजे से किया जायेगा | चयनित खिलाड़ी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई, सीएससीएस एवं डीडीसीए के टूर्नामेंट, ट्रेल्स तथा सिलेक्शन मैच में शिरकत करेंगें।
अंडर-14, अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग खिलाडियों का चयन उनके- बैटिंग, बोलिंग एवं विकेट कीपिंग स्किल, तथा फील्डिंग एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा। ट्रायल्स से 30 संभावित खिलाडियों का चयन चयनकर्ताओं के देख रेख में किया जायेगा |
अहर्ताएं- ट्रायल्स में भाग लेने हेतू अंडर-14 खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट 1/9/2010 से 31/08/2012 ; अंडर-19 खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट 1/9/2006 के ख़िलाड़ी भाग ले सकतें है | अंडर -23 खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट 1/9/2002 से 31/08/2006 के ख़िलाड़ी भाग ले सकतें है | अन्य अनिवार्य आवश्यकता – रजिस्ट्रेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन नंबर, व् रजिस्ट्रेशन शुल्क | डिजिटल/मैन्युअल जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, विगत 6 वर्ष की स्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी | नवीन पासपोर्ट कलर फोटो। अन्य जिला से ट्रान्सफर खिलाडियों का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट । क्रिकेट गणवेश व् किट के साथ उपस्थित होवें |