भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने 14 वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान  

भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने 14 वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान  
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

- शिक्षक से बड़ा कोई नहीं, वही समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, उनका योगदान अतुलनीय है : आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा
भिलाई । भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने शिक्षक दिवस पर वैशाली नगर सियान सदन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में 14  वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर आचार्य डॉ. महेशचंद्र शर्मा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू ने की। वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, अर्चना मूले, महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष एम. एल. कश्यप, संगठन सचिव जे. आर. साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने शिक्षकीय जीवन में उल्लेखनीय योगदान के लिए आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा, पुरूषोत्तम साहू , धानेश्वर निर्मल, बी.एल. मोगरे, सुधीर राय त्रिपाठी, हेमलाल सोनबोइर, जयति साहू, मन्दा वासनकर, धनीराम साहू, सी.डी. मानिकपुरी, चैतराम साहू, सुरेश कुमार सहित संबद्ध सियान सदनों के सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक से बड़ा कोई नहीं होता, वही समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। भगवान कृष्ण ने शिक्षक के रूप में गीता का ज्ञान दिया, जो विश्व का अनमोल धरोहर है।  समारोह को वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, पुरुषोत्तम साहू, बलबीर सिंह सहगल, अर्चना मूले, विजय साहू, सुभाष साव, बी.एल.मोगरे आदि ने भी संबोधित किया । 
आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सभी वक्ताओं ने शिक्षकों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान का स्मरण किया।
इस अवसर पर मोहनलाल गुप्ता, विजय साहू, सुभाष साव, जोहनलाल साहू, बाबूलाल साहू, शिवप्रसाद साहू, पुरेन्द्र वर्मा, रतनलाल गोयल, एम.एल. कश्यप , छाया  विश्वकर्मा, जियालाल चौधरी, गरीबा प्रसाद साहू, गुरु सिंह, नामदेव मोरे, ओमप्रकाश साहू, धीरेन्द्र साहू , एन.पी. मिश्रा आदि सहित सभी संबद्ध सियान सदनों के वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह का संचालन सचिव गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन संगठन सचिव जे.आर. साहू ने किया।