भूपेश को बनाये रखना स्थानीयता की विजय !

भूपेश को बनाये रखना स्थानीयता की विजय !
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आह्वान पर दुर्ग जिला महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित पुतरा पुतरी विवाह के अवसर पर आयोजित विवाह समारोह में पुतरा की बरात लेकर दुर्ग विधायक वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष अरुण वोरा पहुंचे, साथ ही श्रीमती मंजू वोरा पुतरी की तरफ से उपस्थित रही। अक्षय तृतीया को छत्तीसगढ़ में अक्ति तिहार कहा जाता है और ये दिन शुभ कार्य को प्रारंभ के लिए मनाया जाता है। अरुण वोरा ने सभी को शुभकामनाएं दी व इस उपलक्ष में कहा की बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंतसभ्य समाज का निर्माण है। इस विवाह के माध्यम से यह संदेश भी है की सभी को दहेज प्रथा को हटाना चाहिए। इस कार्यक्रम में गया पटेल, कन्या ढीमर, अजय मिश्रा, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली ,सुशील भारद्वाज, दिलीप ठाकुर, दीपक जैन ,शिवाकांत तिवारी, चंद्र मोहन गभने, छाया चौधरी उपस्थित थे।