सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सकोरा वितरण..

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सकोरा वितरण..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

 शिवनाथ स्वच्छता, रोपित पौधों की खरपतवार तथा नगर वन में पौधारोपण 

प्रचंड गर्मी से राहत पाने हर व्यक्ति पौधा लगाएं:  शशिकांत तिवारी 

दुर्ग । गर्म होती धरती ,चिलचिलाती धूप एवम प्रचंड गर्मी में पक्षियों को दाना पानी मिले, इसलिए राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी के नेतृत्व में "हर घर एक सकोरा " अभियान चलाकर पूरे माह राजेंद्र पार्क ,नाना नानी पार्क , लोक कला मार्ग, सिविल लाइन सहित दुर्ग के अन्य स्थानों में सकोरे का निशुल्क वितरण किया । ग्रीष्म की बिदाई एवम वर्षा के आगमन के संकेत के बीच आज लोक कला मार्ग में स्टाल लगाकर 50 सकोरे का निशुल्क वितरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। अब सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा वर्षा शुरू होने के साथ साथ शिवनाथ तट पर व्यापक पौधा रोपण किया जायेगा । स्थल चिन्हित कर गड्ढे खोदे जा रहे हैं ।
  गौरतलब है कि पिछले वर्ष सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शिवनाथ मुक्ति धाम में बिल्व ( बेल ), बरगद एवम अन्य पौधे लगाए गए थे उसकी खरपतवार कर सिंचाई भी की गई । कुछ क्षतिग्रस्त पौधों की जगह नए पौधे लगाए जायेंगे ।  इस कड़ी मे स्वच्छता अभियान तथा नगर वन तालपुरी में भी समाज के सदस्यों ने नीम ,अमरूद के  10 पौधों का  रोपण किया ।
     शशिकांत तिवारी ने लोगों से अपील किया की बढ़ते तापमान को रोकने वर्षा को नियमित करने अधिक से अधिक पौधे लगाएं उसे संरक्षित कर बड़ा करें तथा दुर्ग की हरियाली बढ़ाएं । इन कार्यक्रमों के सूत्रधार समाज के सलाहकार मंडल सदस्य डॉ पाणिग्रही ने कहा पौधे जरूर लगाएं, पर्यावरण ,जल ,पशु पक्षी सबके संरक्षण के लिए आगे बढ़ें। खेलगांव पुरई स्थित फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी द्वारा पक्षियों को दाना पानी देने सकोरे का वितरण किया जा रहा है । उनसे जुड़े और पक्षियों के लिए भी सकोरा वितरण के समापन कार्यक्रम में पंडित प्रमोद शर्मा ,अविनाश तिवारी ,शिवाकांत तिवारी ,मुकेश तिवारी , राकेश शर्मा ,किशोर तिवारी , अरुण मिश्रा सहित अन्य सदस्यों की सहभागिता रही ।