बड़ी खबर:  छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी झीरमघाटी हत्याकांड की जांच : सुप्रीम कोर्ट

बड़ी खबर:  छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी झीरमघाटी हत्याकांड की जांच : सुप्रीम कोर्ट
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

रायपुर । झीरमघाटी का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। झीरमघाटी में हुए नक्सल हमले की जांच को लेकर एक बार फिर से हलचल मच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की अपील खारिज कर दी है। एनआईए ने इस मामले की जांच की थी। लेकिन जितेन्द्र मुदलियार ने याचिका दायर कर कोर्ट में यह अपील की थी कि एनआईए ने इतने बड़े षडय़त्र की जांच नहं की है, अत: इसकी जांच छत्तीसगढ़ पुलिस को करने की अनुमति दी जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनआईए की अपील को खारिज कर दिया है। इसके बाद अब इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा की जाएगी।
ज्ञात हो कि 25 मई 2013 को झीरमघाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मृत्यु हो गई थी। इस मामले के बाद से ही पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। इस हत्याकांड की गूंज न केवल छत्तीसगढ़ में थी, बल्कि पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया था। तब कांग्रेस के नेताओं ने इसे षडय़ंत्रपूर्वक हत्या करार देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।