शीतला मंदिर में नवरात्र की तैयारी शुरू, 1321 ज्योत होंगे प्रज्जवलित

शीतला मंदिर में नवरात्र की तैयारी शुरू, 1321 ज्योत होंगे प्रज्जवलित
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दक्षिणापथ, दुर्ग । भगवान महावीर की 2621वीं जयंती महोत्सव शहर में धुमधाम से मनाई जाएगी। महोत्सव के लिए भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका आगाज 10 अप्रैल से होगा। समापन में 14 अप्रैल को सकल जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाल कर भगवान महावीर के संदेशों को दोहराया जाएगा। महोत्सव में धार्मिक व सांस्कृकि कार्यक्रम के अलावा सेवाकार्यों को अंजाम दिया जाएगा। सेवाभावी कार्यक्रमों के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, जिला अस्पताल व वृद्ध्राश्रम में फल वितरण, गौशाला में गोवंश को चारा खिलाने के कार्यक्रम में आयोजित किए गए है। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जैन समाज के 40 चिकित्सकों की टीम सेवाएं देगे। महावीर धर्मार्थ पैथालॉजी लैब में मरीजों की डिजिटल एक्सरे नि:शुल्क की जाएगी, वहीं शहर के जैन चिकित्सालयों में 50 प्रतिशत फीस की छुट के साथ मरीजों की जांच एवं आवश्यक डॉक्टरी परामर्श दिए जाएंगे। यह बातें भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष मदन जैन ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कही। इस दौैरान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश गोलछा, कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र दुग्गड़, उपाध्यक्ष दिलीप बाकलीवाल, गौतम कोठारी, महामंत्री उत्तम बरडिय़ा, सहमंत्री गिरीश पारख, मनोज बाकलीवाल, मीडिया प्रभारी नवीन संचेती,संजय बोहरा मौजूद थे। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष मदन जैन ने बताया कि 10 अप्रैल को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव का जप एवं तप से आगाज होगा। नसिया तीर्थ नदी रोड से अहिंसा बाइक रैली प्रारंभ होगी ,जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गंज मंडी प्रांगण में समाप्त होगी। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में जैन समाज के धार्मिक पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जन्म महोत्सव के दूसरे दिवस 11अप्रैल को जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। रात्रि में दिगम्बर समाज स्कुलों के बच्चें गंजमंडी गंजपारा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 12 अप्रैल को प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी पद्मनाभपुर दिगंबर मंदिर से प्रारंभ होकर शीतल नाथ जैन मंदिर में समापन होगी। दुर्ग शहर से संयम पथ की ओर अग्रसर हुए वीर पथ गामियो के सम्मान में वीर माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों का सम्मान रात्रि 8 बजे गंज मंडी में किया जाएगा। 13 अप्रैल को बांधा तालाब दुर्ग से प्रभात फेरी निकली जाएगी। प्रभात फेरी का ऋषभ नगर में समापन होगा। इसी दिवस प्रात: 10 बजे गंजपारा स्थित अंजलि मेडिकल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। श्री जैन ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मोत्सव 14 अप्रैल को पूरे दिन सेवा के विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए है। कस्तूरबा बाल मंदिर एवं मारवाड़ी विद्यालय प्रांगण में विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात 9:30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।यह शोभायात्रा होटल मान, तकियापारा, पोलसायपारा, फरिश्ता कॉन्प्लेक्स, इंदिरा मार्केट ,शनिचरी बाजार होते हुए मंदिर जी में शोभायात्रा का समापन होगा। जिला चिकित्सालय में फल वितरण, श्री कृष्ण गौशाला एवं गायों को गुड सब्जी खिलाया जाएगा। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। महावीर जैन विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। पुराना बस स्टैंड दुर्ग में दोपहर 2 बजे से संध्या तक भंडारा का आयोजन किया गया है। श्री जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन उज्जैन के सिद्धहस्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। महासती चंदनबाला के जीवन दर्शन पर केंद्रित नाटिका महावीर जयंती समारोह का विशेष आकर्षण रहेगी। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरानी गंजमंडी गंजपारा में रात्रि 8 बजे आयोजित किया गया है।