एकता ने शेयर किया वीडियो, नहीं दिखी उनकी उंगलियों में एक भी अंगूठी, आश्चर्य में पड़े फैन

एकता ने शेयर किया वीडियो, नहीं दिखी उनकी उंगलियों में एक भी अंगूठी, आश्चर्य में पड़े फैन
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

रेल्वे व अन्य विभाग समय पर पूर्ण करें अधूरे कार्य : वोरा

दक्षिणापथ,दुर्ग। नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक अरुण वोरा दिल्ली प्रवास से दुर्ग पहुंचते ही बोरसी स्थित गरीबों का आशियाना मोर चिन्हारी मोर मकान के अपूर्ण कार्यो को देखने पहुंचे। जिसमें ठगड़ाबांध के व्यवस्थापितों ने बताया कि निगम द्वारा अंतिम नोटिस जारी तो कर दिया है किन्तु आवासों की सडको के किनारे स्ट्रीट लाईट नहीं होने से पूरा परिक्षेत्र अंधेरा में डूबा रहता है एवं पानी की कमी के साथ ही सिवरेज सिस्टम की अव्यवस्था के कारण आवासो में सामान शिफ्ट नहीं हो पा रहा है।

निगम के अधिकारियों से कार्य पूर्ण कराने के साथ ही ठगड़ाबांध के सौदर्यीकरण कार्यो में लगातार मॉनिटरिंग कर कार्य कराए जाने कहा। तुलसी पूजा में लोकार्पण के पूर्व सिविल लाईन विज्ञान विकास केन्द्र के पास छत्तीसगढ़ी संस्कृति की विरासत की प्रतिमाओं के निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था पर ध्यान देने एवं पटरीपारा क्षेत्र के सिकोला बस्ती के पास 18 माह से बंद पड़े अण्डरब्रिज से हजारों लोगों का आना- जाना लगा रहता है अधूरे निर्माण कार्यो के कारण आम जनता को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेल्वे के डीआरएम से चर्चा करने पर जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। दीपावली त्यौहार को देखते हुए निगम अधिकारियों से शहर को धुल मुक्त के साथ साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था से शहर को जगमगाने के लिए कहा। विकास कार्यो के स्थल पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता तिवारी, पार्षद शंकर ठाकुर, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, महिप सिंग भुवाल, ओम सिंग, निगम के इंजीनियर जितेन्द्र समय्यै,  राजकुमार पालिया, श्री थवानी आदि उपस्थित थे।