भूपेश बघेल की विदाई? बगावत के बीच छत्तीसगढ़ का सीएम बदलने के पक्ष में राहुल गांधी

भूपेश बघेल की विदाई? बगावत के बीच छत्तीसगढ़ का सीएम बदलने के पक्ष में राहुल गांधी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण भारत के राज्यों में जड़ें मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दोनों राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाल ही में नड्डा ने कर्नाटक का दौरा किया था।

वहीं, बीते कुछ दिनों में वह गुजरात और हिमाचल प्रदेश की यात्रा भी कर चुके हैं। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच एक खाका तैयार किया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि भाजपा अध्यक्ष राज्य में किसानों का मुद्दा उठाएंगे। खास बात है कि भाजपा केरल में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी। वहीं, तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के पास केवल तीन सीट और चार सांसद हैं। कहा जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खुद को पीएम उम्मीदवार के रूप में दिखाने के बाद रिश्तों में खटास आ गई थी। यहां नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और महबूबनगर में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, केरल में वह कोझिकोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के प्रदेश प्रमुख के सुरेंद्रन समेत कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जयपुर में भाजपा की बड़ी बैठक की तैयारी भाजपा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 और 21 मई को बड़ी बैठक करने जा रही है। इस दौरान पार्टी के देशभर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नड्डा करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीटिंग में वर्चुअली शामिल होंगे। एएनआई के मुताबिक, इस बात की पुष्टि बीजेपी ने की है।