शहनाज गिल का स्लिम अवतार देख बोले फैन्स-अब तो कटरीना से भी ज्यादा खूबसूरत

शहनाज गिल का स्लिम अवतार देख बोले फैन्स-अब तो कटरीना से भी ज्यादा खूबसूरत
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

पूरे प्रदेश में लगभग 16 हजार से अधिक शिक्षा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा!

दक्षिणापथ, दुर्ग। एक नवंबर के बाद वर्षो से चली आ रही शिक्षाकर्मी प्रथा का अंत हो जाएगा। सरकार के संपूर्ण संविलियन के सौगात का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत करते हुए विसंगति रहित वेतन निर्धारण की उम्मीद जताई हैं। 102 सहायक शिक्षक विज्ञान, 24 व्यायाम शिक्षक, 15 उर्दू शिक्षक , 308 व्याख्याता पंचायत/नगर निगम, 77 शिक्षक पंचायत/ नगर निगम, 323 सहायक शिक्षक पंचायत /नगर निगम समेत कुल 849 शिक्षक पंचायत संवर्ग का होगा संविलियन।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शत्रुघन साहू साहू, प्रदेश सह सचिव श्रीमती सरस्वती गिरिया, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश पांडे, विकास खंड अध्यक्ष किशन देशमुख, जिला सचिव विरेन्द्र वर्मा, महेश चन्द्राकर ने बताया कि लंबे समय के संघर्ष के बाद अब पूरे प्रदेश में कार्यरत शिक्षा कर्मियों का पूर्ण संविलियन की प्रक्रिया एक बार फिर 1 नवंबर को की जा रही है! राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार यह सौगात उन शिक्षा कर्मियों को देने जा रही है जिनका संविलियन नही हुआ था! पूरे प्रदेश में लगभग 16 हजार से अधिक शिक्षा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा! यह माह अशासकीय शिक्षक के रूप में शिक्षा कर्मियों के लिए अंतिम प्रहर ही है! 1 नवम्बर को सम्पूर्ण संविलियन की बारी है! यह सौगात कोई खैरात में नही मिली है, इसके लिए वर्षो मांग, ज्ञापन, आंदोलन, प्रदर्शन, हड़ताल, निलम्बन, बर्खास्तगी की कहानी है!
पूर्व शासन में 8 वर्ष की सेवा पर संविलियन का निर्णय हुआ है, जिससे कई शिक्षा कर्मियों के मन में असंतोष था! इसी बात को विषय बनाकर 2 वर्ष में संविलियन की बात जनघोषणा पत्र में समाहित किया गया था! प्रथम संविलियन का निर्णय तो 8 वर्ष की अवधि को बनाकर किया गया था, वर्तमान में 8 वर्ष की अवधि को घटाकर जनघोषणा पत्र के वादा अनुरूप 2 वर्ष के आधार पर 1 नवम्बर से किये जाने का आदेश भी क्रिया शील है। 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का दिवस है! इस दिन शिक्षक की गरिमा को कम करने वाला अशासकीय पद समाप्त होगा तथा संपूर्णता से शासकीय शिक्षक के पद वाला सोपान प्रारम्भ होगा! छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार द्वारा वादा निभाने के निर्णय का सत्कार किया है!
1 नवम्बर के सत्कार दिवस पर शिक्षको के मन मे उहापोह है! कुछ शिक्षक नाखुश इसीलिए है कि उन्हें तो पूर्व नियम से जुलाई 2020 में ही संविलियन हो जाना था पर अब तक उन्हें सरकार के 2 वर्ष वाले इस नियम को झेलना पड़ गया है! कई ऐसे भी शिक्षक वर्ग है, जिन्हें कहने को संविलियन की लालीपाप मिल रही है क्योंकि वे तो पूर्व आदेश से ही जनवरी 2021 में संविलियन हो रहे थे! ऐसे शिक्षक भी है, जिन्हें वास्तविक संविलियन की सौगात मिली है, जिनकी सेवा 2-3 वर्ष ही हुआ है! वास्तव में सेवा अवधि घटाकर 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय की सफलता इसी वर्ग पर है!
पूर्व के संविलियन से पहले ही 2013 में सही वेतन निर्धारण नही होने से विसंगतिपूर्ण वेतन का सही निर्धारण अब तक नही हुआ है, हालांकि विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी हेतु निर्देश है, पर उसका क्रियान्वयन ही अब तक नही हुआ है। अभी 2 वर्ष, 3, 4, 5, 6, 7 वर्ष के शिक्षको को वेतन वृद्धि के साथ अलग अलग वेतन प्राप्त है! टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शिक्षको द्वारा अवगत कराये जाने के बाद ही 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण के लिए मांगपत्र संघ द्वारा जिम्मेदारों तक दिया गया है! अभी अवसर है, 1 नवम्बर को सम्मान व सत्कार का! किन्तु देखना होगा 2 वर्ष में सम्पूर्ण संविलियन के बाद विसंगतिपूर्ण वेतन का पुन: निर्धारण न हो जाय।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग के सभी पदाधिकारियों ने संपूर्ण संविलियन का स्वागत कर वेतन विसंगति को भी संपूर्ण रूप से समाप्त करने शासन से उम्मीद व्यक्त किया है! 22-23 वर्षों के लंबे संघर्ष उपरांत संपूर्ण संविलियन से एक सुखद एहसास हो रहा है! संघर्ष की इस लंबी यात्रा में कई उतार चढ़ाव व कई साथियों के खोने की दुखद यादें सेवा काल व तद्उपरांत भी सदैव पीड़ा देती रहेगी! 1 नवंबर के बाद शिक्षाकर्मी प्रथा का लगभग अंत हो जाएगा! सरकार का संपूर्ण संविलियन का निर्णय स्वागत योग्य है! संविलियन उपरांत अभी भी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के समान समभाव व लाभ हित की अपेक्षा संविलियित शिक्षकों को है! संविलियन होने वाले साथियों का एक नवम्बर को स्वागत अभिन्दन किया जायेगा, इस अवसर पर जिला महिला प्रतिनिधि - अमिता हरमुख, उपाध्यक्ष - धनराज डाहरे, कमल वैष्णव, संयोजक- जीत यादव, सचिव - विरेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष- मंशाराम लहरे, जिला महासचिव - चंद्रशेखर कोठारी, महामंत्री- संजय चंद्रकार, सहसचिव- भवानी शिंह देशमुख, संगठन सचिव- तामेश्वर देशमुख, प्रचार मंत्री - देवकरण कुंजाम, संयुक्त सचिव- हेमंत बेहरा, मिडिया प्रभारी- आदित्य नामदेव विकास खंड दुर्ग उपाध्यक्ष- श्रीमती सीमा वर्मा, गोवेर्धन चंद्रवंशी, सचिव- महेश चन्द्राकर कोषाअध्यक्ष- राजेश चन्द्राकर, संयोजक- धनराज डाहरे, श्रीमती खेमलता गोस्वामी, मिडिया प्रभारी- चंद्रहास साहू , उमाशंकर साहू, महासचिव- रोमन देशमुख, नारद साहू, रमेश मदरिया, महामंत्री- रोहित देशमुख, रघुनाथ देशमुख, सतीश यादव, सहसचिव- पंचराम देवांगन, लोमन ठाकुर, गौकरण टंडन, संगठन मंत्री- टिकेन्द चंद्राकर, मोती लाल चौधरी, रोहित साहू, संगठन सचिव-संजय सिन्हा, रोहित ठाकुर, गोपेन्द्र टंडन, प्रचार सचिव- पारस रात्रे भुनेश्डे, गिरीश वर्मा, संयुक्त सचिव- तुमन साहू, योगेश कुमार वर्मा, फत्तू साहू, विकास खंड प्रभारी- चम्पा नानक, टामीन वर्मा, किरण तिवारी, उपाध्यक्ष - श्रीमती धनेश्वरी देशमुख, विनीता दुबे, महासचिव- सपना गोस्वामी, कल्पना मेश्राम, अनामिक श्रीवास्तव, महामंत्री- कमलेश साहू, पिंगला देशमुख, संगटन सचिव- बिंदिया गवेल, राखी देवांगन, रितु मिश्रा, संगठन सचिव- संगीता निर्मलकर, धर्मवती वर्मा, प्रचार सचिव - कमलेश्वरी भिमरे, रंजना नोय्ले, संयुक्त सचिव- प्रेमलता योगी, ज्योति देशमुख ने सभी साथियों को बधाई दी है।