आयुष्मान भारत के लाभार्थियों समावेशी, सस्ती और सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी - पियूष देशलहरा

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों समावेशी, सस्ती और सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी - पियूष देशलहरा
दक्षिणापथ,दुर्ग। उतई थाना अन्तर्गत सेलूद-गाडॉडीह मुख़्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत फेकारी से गत रात्रि अज्ञात चोरो ने लाखों रुपये के सामान पार कर दिया । इसकी रिपोर्ट प्रार्थी हरीशकर साहू ने उतई पुलिस में कराई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत फेंकारी के बाउन्ड्री वाल में रखे गए 2 लाख रुपये की लागत की 15 क्विटल रॉड व 8 क्विटल सेटरिंग प्लेट व पतोरा पंचायत भवन के भीतर से ताला तोड़कर पाना पेचिस सहित अन्य सामना की चोरी कर ली।पुलिस अब इस घटना की जांच सीसी कैमरे के सीसी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि यह इलाका भिलाई से लगा हुआ है। भिलाई के चोर तत्व दिन भर क्षेत्र में राउंड मारते रहते है तथा शिकार तलाश करते हैं और रात में वारदातों को अंजाम देते है।