तीर्थ यात्रा पर गए कुर्मी समाज के बस पर उड़ीसा में हमला, कई जख्मी, मुख्यमंत्री बघेल से लगाई गुहार

तीर्थ यात्रा पर गए कुर्मी समाज के बस पर उड़ीसा में हमला, कई जख्मी, मुख्यमंत्री बघेल से लगाई गुहार
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

रायपुर। छत्तीसगढ़ से चार धाम की यात्रा पर गए कुर्मी समाज के यात्रियों पर कटक के समीप एक टोल प्लाजा पर संघातिक हमले की खबर मिली है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीडितो ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद करनेकी गुहार लगाई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण (बिलासपुर) से कुर्मी समाज के कुछ सामाजिक बन्धु सपरिवार  चारधाम यात्रा के लिए निकले हैं । आखरी पड़ाव जगन्नाथपुरी  दर्शन पश्चात घर वापसी में उड़ीसा कटक के पास एक गैर सरकारी टोलप्लाज़ा में पैसा को लेकर वहाँ के कर्मचारियों ने ऋषभ कश्यप शिवरीनारायण  निवासी के साथ विवाद शुरुबकीय। फिर साथ यात्रा कर रहे है पुरषों की लाठीडंडे पिटाई की । बीचबचाव के लिए आये महिलाओं को भी मारे जिससे तीन महिलाओं के हाथ मे फेक्चर आ गए है । बस के कांच तोड़ दिए।  जिससे बस के अंदर बैठे बच्चों को भी चोंट आई है । एक बच्ची के कान में कांच घुस गया है। ये घटना रात्रि की है । वहाँ कुछ लोगों की मदद से इन सबको हॉस्पिटल में त्वरित उपचार प्राप्त हुआ और इन्हें कटक के अटगढ़ नामक जगह पर एक रेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था  की गई है। यात्रियों में शामिल  ऋषभ कश्यप की धर्मपत्नी ने फोन पर बताया कि हमें यहाँ से सुरक्षित निकालने में छत्तीसगढ़ सरकार की मदद की जरूरत है हम सब यहाँ असुरक्षित हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा दिलाने के लिये निवेदन किया गया है। मुख्यमंत्री के osd मनीष बंछोर को भी सूचना दे दी गई है।