चित्रकोट क्षेत्र के जन जन के मन में राज कर रहे हैं राजमन बेंजाम

चित्रकोट क्षेत्र के जन जन के मन में राज कर रहे हैं राजमन बेंजाम

- विधायक की कर्मशीलता और सजगता के कायल हुए ग्रामीण 
-अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं युवा विधायक 
तोकापाल। जैसा नाम वैसा ही गुण है अपने विधायक में। क्षेत्र के समग्र विकास, जनता के प्रति जवाबदेही और मातृसंस्था कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण और अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रति निष्ठा उनकी पहचान बन चुकी है। क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के द्वार चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। तभी तो चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के जन - जन के मन में राज करने लगे हैं विधायक राजमन बेंजाम।
अपने दामन में समेटे उफान मारते विहंगम जलप्रपात की ख्याति पूरे विश्व में होने के बावजूद चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र दशकों तक उपेक्षित रहा। बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय चित्रकोट में एशिया का सबसे ऊंचा वाटर फाल है, जिसकी प्रसिद्धि समूची दुनिया में है। इस निराले और मनभावन वाटर फाल को निहारने पूरी दुनिया से लोगों का चित्रकोट आना बारहों माह लगा रहता है। टूरिज्म सेक्टर के ग्लोबल इंडेक्स में चित्रकोट वाटर फाल श्रेष्ठतम स्थान रखता है। वैसे तो बस्तर संभाग में दर्शनीय पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है, लेकिन चित्रकोट के झरने के दीदार के बिना बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए बस्तर प्रवास अधूरा ही रह जाता है। पर्यटक सबसे पहले चित्रकोट में जाना पसंद करते हैं। उसके बाद ही तीरथगढ़ जलप्रपात, कोटमसर गुफा, सिकसार जलाशय, अभ्यारण पहाड़ी मैना आदि के दीदार के वे निकलते हैं। बस्तर की अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में चित्रकोट जलप्रपात का सबसे बड़ा योगदान है। बस्तर का होटल व्यवसाय, ट्रेवलिंग सेक्टर चित्रकोट की बदौलत ही जिंदा हैं। इसके बावजूद चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में दशकों तक पिछड़ा रहा। इस सीट पर जबसे कांग्रेस के विधायक राजमन बेंजाम जीतकर आए हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है, तबसे इस क्षेत्र में विकास की आभा बिखरनी शुरू हो गई है।
संवरने लगी है गांवों की तस्वीर
विधायक राजमन बेंजाम के प्रयासों तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा आदि के सहयोग से आज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास का नया आयाम रच रहा है। छिंदगांव के सरपंच उमेश कश्यप और बड़े किलेपाल के उप सरपंच जगबंधु ठाकुर का कहना है कि क्षेत्र के पहुंच विहीन गांव भी अच्छी और मजबूत सड़कों से जुड़ चुके हैं। प्रायः हर गांव में शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत भवन, खाद गोदाम बन चुके हैं। प्रमुख गांवों में धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं, गांव गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है, नजदीक में स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है, बिजली आपूर्ति व्यवस्था और भी बेहतर हुई है। स्कूल, कन्या आश्रम, छात्रावास आदि की सुविधा से बड़े गांव लैस हो चुके हैं। क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए अब दूर के शहरों और कस्बों में जाना नहीं पड़ता। अधिकतर गांवों की गलियों में सीसी रोड बन चुकी है। अपने गांव की ऐसी तरक्की से लबरेज तस्वीर देख ग्रामीण फुले नहीं समा रहे हैं।
सहज सुलभ रहते हैं विधायक बेंजाम
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत छिंदगांव के सरपंच उमेश कश्यप, बड़े किलेपाल के उप सरपंच जगबंधु ठाकुर एवं ग्रामीण बताते हैं कि विधायक राजमन बेंजाम जनता का दुख दर्द सुनने और समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। उनके घर के दरवाजे क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बारहों माह, चौबीसों घंटे खुले रहते हैं। उनके निवास में पहुंचने वाले किसी भी ग्रामीण को कभी भी निराश नहीं लौटना पड़ता। श्री बेंजाम क्षेत्र का दौरा भी सतत करते रहते हैं। हर ग्रामीण के सुख दुख में सहभागी बनते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राजमन बेंजाम को यह गुण विरासत में मिला है। छोटे से आदिवासी किसान परिवार में जन्मे होने के कारण श्री बेंजाम आदिवासियों, किसानों, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की तकलीफों को भलीभांति समझते हैं, क्योंकि वे स्वयं इस तरह की तकलीफों के बीच पले बढ़े हैं। यही वजह है कि आज राजमन अपने क्षेत्र के जन - जन के मन में राज करने लगे हैं। उनकी एक आवाज पर हजारों की भीड़ जमा हो जाती है।
वरिष्ठ नेताओं का मिलता है आशीर्वाद
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुंदर सोढ़ी, जिला उपाध्यक्ष ललित पाण्डेय, जिला महासचिव गणेश गावड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार के अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर व अन्य कांग्रेस नेता भी विधायक राजमन बेंजाम की कार्यशैली के कायल हैं। इनका कहना है कि विधायक श्री बेंजाम क्षेत्र के विकास के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन और सहयोग लेते रहते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री एवं छ्ग शासन के उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर के सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बस्तर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शर्मा आदि का आशीर्वाद उन्हें सदैव प्राप्त रहता है। इन कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जब भी पार्टी के बड़े नेता जिले के गांवों के दौरे पर आते हैं, तब वहां राजमन बेंजाम की मौजूदगी जरूर रहती है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मलेन में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों ग्रामीण श्री बेंजाम के नेतृत्व में पहुंचे थे। हाल ही में जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा ग्राम पंचायत कनकापाल में किए गए सड़क भूमिपूजन के कार्यक्रम तथा झीरम गांव में आयोजित स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस कार्यक्रम में भी इन्हीं दोनों नेताओं के साथ विधायक राजमन बेंजाम ने भी मंच साझा किया था।
जनता की सेवा, पार्टी के प्रति निष्ठा मेरा धर्म : बेंजाम
विधायक राजमन बेंजाम का कहना है कि चित्रकोट की जनता ने जिन उम्मीदों और भरोसे के साथ मुझे चुना है, उन पर खरा उतरना तथा कांग्रेस पार्टी एवं अपने नेताओं के प्रति निष्ठा बनाए रखना मेरा धर्म है। कितनी भी विषम परिस्थितियां आ जाएं, मैं अपने इस धर्म से कभी विमुख नहीं होऊंगा। जब तक सांसें चलती रहेंगी, चित्रकोट की जनता की सेवा समर्पित भाव से करता रहूंगा।