आसिम रियाज ने तोड़ा हिमांशी खुराना का दिल

आसिम रियाज ने तोड़ा हिमांशी खुराना का दिल
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दक्षिणापथ, दुर्ग । युवा वर्ग में जन्मदिन एक पार्टी से ज्यादा कुछ नही है ऐसे समय मे क्रिएटिव फैशन आर्ट अकेडमी के संचालक डॉ अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव के सुपुत्र उत्सव श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जागरूकता के लिए पेंटिंग के माध्यम से सन्देश दिया कि नारी जाति का सम्मान हर हाल में हो। महिला वर्ग सुरक्षित महसूस करे
और बलात्कार व छेड़छाड़ करने वाले दोषियों को उचित दण्ड मिले। 12वी कक्षा में अध्ययनरत उत्सव नृत्य कला में रंगीला बाल उत्सव राज्योत्सव व गणतंत्र दिवस में अपने नृत्य व पेंटिग भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है। कलाप्रेमी उत्सव को अपने जन्मदिन को अनूठा बनाने की प्रेरणा बड़े भाई उत्कर्ष श्रीवास्तव से मिला है । पेंटिंग में स्पस्ट रूप से सन्देश दिया गया है कि महिला सम्मान की रक्षा के लिए दोषियों पर त्वरित कार्यवाही जरूरी है ताकि अप्रिय घटनाओं से हमारा छत्तीसगढ़ सुरक्षित रहे।
इस हेतु साईं मंदिर में भी प्रातः कालीन कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने के लिए अपने मित्रो के साथ जा कर के भारतीय परम्परा अनुसार साई मंदिर में पूजा अर्चन करके दिन का प्रारम्भ किया जो एक युवा वर्ग के लिए संदेश है । उत्सव पाश्चात्य सभ्यता का विरोध करते हुए साधारण आयोजन करके घर में ही जन्मदिन मनाते आये है। उत्सव का मकसद मेल जोल रखना दोस्ताना व्यवहार रखना और मेल जोल रखना है । मित्रों के सहयोग से गौ रक्षा गरीबो को वस्त्र वितरण आदि सामाजिक कार्यो में रूचि रखते है ||