ज़िला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर

ज़िला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

 दुर्ग। पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरिद में आयोजित ज़िला स्तरीय तुलसी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर  प्रदेशवासियों को तुलसी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 
क्षेत्र की ख्याति प्राप्त  मनसा मंडली ने मानस गान की प्रस्तुति प्रदान किया।  जिला अध्यक्ष मेहतर वर्मा, नीलकंठ ठाकुर, रामनारायण साहू  अश्वनी साहू
सरपंच कोहिनूर बंछोर उपसरपंच भूपेंद्र कुमार वर्मा  ,संतोष  हिरवानी , कृष्णा बंछोर,कोमल वर्मा,भुवन साहू ,दौवाराम वर्मा , चेतन देवांगन, ईश्वर वर्मा, राजेन्द्र साहू , तोरण वर्मा रोहित वर्मा  व बड़ी संख्या में मानस प्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। तुलसीदास जी के चरणों में बसी, रामकथा की अमृत धारा जयंती पर, हर दिल में रहे उनके प्रेम का उजाला राम भक्ति की जो पथ पर, तुलसीदास जी ने दीप जलाया, उनकी जयंती पर हम सभी  उनके मार्ग पर चलने का प्रयास करे। वासना, क्रोध, अहंकार और लोभ से नरक का मार्ग प्रशस्त होता है। इन सबका त्याग करके तुलसीदास जयंती पर भगवान राम की आराधना करें।

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने बताया की प्रसिद्ध महाकाव्य 'रामचरितमानस' का नाम सुनते ही सबसे पहले हर किसी के दिमाग में गोस्वामी तुलसीदास का नाम आता होगा। रामचरित मानस धार्मिक ग्रंथ है। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम का वर्णन किया गया है। तुलसीदास ने यह ग्रंथ लिखा था। वह एक महान हिंदी कवि और संत थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगवान राम के जीवन, उनके आदर्शों, और धार्मिक शिक्षाओं को आम जनता तक पहुंचाया। उनकी रचनाओं की वजह से भारतीय साहित्य और धर्म पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
हनुमान चालीसा महान भी उनके द्वारा ही लिखी गई है। यह एक प्रसिद्ध भजन है जो भगवान हनुमान की महिमा और शक्तियों का वर्णन करता है। इसके अलावा उन्होंने कई छोटे-छोटे काव्य रचनाए, दोहा और चंद लिखे हैं।