40 पेटी नकली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

40 पेटी नकली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-गांव-गांव में खपाया जा रहा नकली शराब
-भारी मात्रा में कैमिकल आदि भी बरामद
-आबकारी विभाग ने धरसींवा सर्किल में दबिश
रायपुर । राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 पेटी नकली गोवा शराब के साथ दो वाहनों और नकली शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल आदि को जब्त किया है।
ंआबकारी नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने धरसींवा सर्किल में उक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे में तस्करों को आधी रात दबोचा है। नकली शराब तस्करी करने वालों में आरोपी मोतीलाल साहू और युवराज साहू पकड़ में आए है। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है। जांच अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के कब्जे से दोनों वाहनों में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के कैमिकल प्लास्टिक केन में बरामद किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग बोरियों में शराब की खाली बोतलें आदि भी जब्त किया गया है। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इन नकली शराब की पेटियों को गांव-गांव में कोचियों को बेचते थे और इस तरह से गांव-गांव में नकली शराब खपाया जा रहा था। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ इलाके में भारी मात्रा में शराब पकड़ा जा चुका है। वहीं कुछ समय पूर्व महासमुंद जिले में भी शराब तस्करों को दबोचा गया था। बहरहाल जांच टीम नकली शराब बनाने और खपाने वाले गिरोह की पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही इस पूरे गिरोह को पकडऩे का दावा किया गया है।