प्रभावित किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार, फसल रौंदकर टावर लगाना बंद करो सरकार

प्रभावित किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार, फसल रौंदकर टावर लगाना बंद करो सरकार
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। विद्युत शक्ति संचरण के नाम से सरकारी परियोजना के अंतर्गत विद्युत हाई टेंशन टावर लाईन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह टावर लाईन धमतरी से धमधा तक बिछाया जा रहा है । दुर्ग जिले में टावर लाईन मातरोडीह, मचांदुर सहित अन्य गांवों से गुजरेगी, इस समय खेतों में धान की फसल है टावर लाईन निर्माण के ठेकेदार द्वारा किसानों की सहमति के बिना धान की खड़ी फसल को रौंदकर टावर खड़े करने का का किया जा रहा है इस पर आपत्ति करने वाले प्रभावित किसानों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है।

मातरोडीह और मचांदुर के दो दर्जन प्रभावित किसान छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले कलेक्टरेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर धान की खड़ी फसल रौंदकर टावर लाईन के काम को तुरंत रोके जाने की गोहार लगाया। आक्रोशित किसानों ने कहा है कि यदि फसल रौंदकर टावर लाईन का निर्माण नहीं रोका गया तब किसान आंदोलन करेंगे।
प्रभावित किसानों में शनिराम साहू, रणमत साहू,भुरवाराम यादव,बरातू निषाद, हेमनलाल साहू, थान सिंह साहू,तोरणलाल साहू, राधेश्याम यादव, मोहनलाल साहू, रोहित चंद्राकर,अनिल कुमार, सुरेन्द्र पटेल, जयराम साहू, गजेन्द्र साहू, धर्मेश साहू, हरिनारायण, जसलोक, शिवनंदन, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के ढालेश साहू और राजकुमार गुप्त शामिल रहे।