बजट में छत्तीसगढ़ को हर क्षेत्र से वंचित रख ठगा गया है: राजेंद्र साहू

बजट में छत्तीसगढ़ को हर क्षेत्र से वंचित रख ठगा गया है: राजेंद्र साहू
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि देश के आम बजट में भाजपा सरकार ने युवा, बेरोजगार, किसान, महिला, व्यापारी सहित सभी वर्गो को निराश किया है। रोजगार के नाम पर नये जुमला की घोषणा की गयी है। किसान के उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवा, खाद, बीज सहित
कृषि यंत्रो में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है । न्यूनतम समर्थन में वृद्धि कैसे हो, किसान की आय कैसे बढ़े, इसकी किसी प्रकार की योजना इस बजट में नहीं है।
बढ़ती हुई महंगाई पर काबू कैसे हो इस पर भी बजट में कोई प्रावधान नहीं है। ट्रेने विलंब से चल रही है, रद्द हो रही है, ट्रेने बंद कर दी गयी इस पर कैसे सुधार हो बजट में इसका कहीं कोई उल्लेख नहीं है। भाजपा सरकार में बजट में छत्तीसगढ़ को हर क्षेत्र से वंचित रख ठगा गया है। जिससे छत्तीसगढ की जनता नाराज हैं।