चंगाई सभा पर रोक लगाने बजरंग दल ने की आवाज बुलंद
अंधविश्वास की आड़ में धर्मांतरण नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त- रतन यादव
दुर्ग । छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने भिलाई के सेक्टर-07 स्कूल मैदान में 23 व 24 अक्टूबर को ईसाई समाज के कुछ लोगों द्वारा आयोजित चंगाई सभा पर रोक लगाने की जिला प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आयोजन के वस्तुस्थितियों से अवगत कराया गया। बजरंग दल का आरोप है कि ईसाई समाज के कुछ लोगों द्वारा चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग जिले के धार्मिक नगरी में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले जैसे कार्यक्रम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बजरंग दल के मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से छग बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने बताया है कि चंगाई सभा के आयोजन के माध्यम से पूर्व में भी धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके है। ऐसी सभा में आयोजनकर्ताओं द्वारा शारीरिक बिमारियां दूर करने एवं अन्य प्रलोभन देकर अंधविश्वास फैलाया जाता है और भोले भाले लोगों का धर्मांतरण करने का प्रयास किया जाता है। बजरंग दल ऐेसे किसी भी आयोजन को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला प्रशासन आयोजन पर रोक लगाए। अन्यथा की स्थिति बजरंग दल आयोजन को रोकने उग्र आंदोलन के बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष गौतम जैन, विकास ठाकुर, चंदन राजपूत, ज्योति शर्मा, ईश्वर गुप्ता, प्रफुल्ल पटेल, रितिक सोनी,ज्ञानेश दुबे, रवि भारती, राहुुल साहू, जयप्रकाश साहू,सुभाष प्रधान, दौलत जोशी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।