गरबा उत्सव के पहले महापौर धीरज बाकलीवाल ने मां शीतला से लिया आशीर्वाद
आयोजन की तैयारियों के बीच मंदिर पहुंचे महापौर, आज शाम से शुरु होगा गरबा उत्सव
दुर्ग । महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में दुर्ग नवनिर्माण समिति द्वारा आज 8 अक्टूबर की शाम से पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में रंगारंग गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। यह दो दिवसीय गरबा उत्सव 9 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन में छालीवुड के कलाकार शिरकत करेंगे और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे। गरबा उत्सव की तैयारियों के बीच मंगलवार की दोपहर महापौर धीरज बाकलीवाल सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध मां सतरुपा शीतला मंदिर पहुंचे।
यहां उन्होने मां शीतला और ज्योत कलश के दर्शन कर शहरवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष रोमनाथ साहू, सचिव प्रदीप देशमुख,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र धर्मांकर के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने महापौर का स्वागत किया। महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ एमआईसी सदस्य दीपक साहू, पार्षद प्रकाश जोशी,भास्कुर कुंडले व अन्य जनप्रतिनिधि भी शीतला मंदिर पहुंचे थे।