भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 5 सेकंड तक हिलती रही धरती; घरों से बाहर निकले लोग
रांची। झारखंड (Jharkhand) में शनिवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोग सहम गए। सुबह करीब 9:20 बजे आए भूकंप के झटके करीब 5 सेकंड तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र खरसावां जिले से 13 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
भूकंप के झटके जमशेदपुर (Jamshedpur), रांची (Ranchi) के तमाड़ समेत कई इलाकों में महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप का कारण टेक्टोनिक प्लेटों (Tectonic Plates) का आपस में टकराना है। पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेट्स पर स्थित है, जो तरल लावा पर तैरती रहती हैं। इन प्लेटों के टकराने से ऊर्जा निकलती है, जिससे धरती हिलती है और भूकंप आता है।