गुरु मां श्री मनोहर कंवर जी के 63वें दीक्षा दिवस पर आयोजन

गुरु मां श्री मनोहर कंवर जी के 63वें दीक्षा दिवस पर आयोजन
RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

RO. No. 13028/147

-राजा बाफना की भक्ति गीतों ने शमा बांधा 
दुर्ग। जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग के परिसर में गुरु मां श्री मनोहर कंवर जी महाराज के 63 वे दीक्षा दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में आयोजित था। इसी कड़ी में सच्चियायमाता टप्पा के प्रमुख राजा बाफना के भक्ति गीतों ने भक्ति संध्या में शानदार समा बांधा। 
इस आयोजन में शामिल होने दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ बेंगलुरु, राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद के गुरु भक्त परिवार शामिल हुए। देर रात तक चले भक्ति संध्या में राजा की भक्ति में लोग मंत्र मुग्ध होकर भक्ति गीतों का आनंद ले रहे थे। अलग-अलग विषयों पर राजा की स्वरचित गीतों को उपस्थित जन समुदाय ने बेहद सराहा। 

-दीक्षार्थी कल्पेश का हुआ आगमन..
14 वर्ष की छोटी सी उम्र में संयम मार्ग की ओर अग्रसर होने वाले दीक्षार्थी कल्पेश कुमार के सम्मान में अभिनंदन गीत गाया गया। श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य  मिश्रीमल जी मधुकर के समुदाय में दीक्षित होने वाले कल्पेश उप प्रवर्तक विनय मुनि भीम एवं साहिल मुनि जी महाराज उनके गुरु होंगे।
इनकी जैन भागवती दीक्षा जोधपुर राजस्थान में 10 फरवरी को संपन्न होने जा रही है। इस छोटी सी उम्र में जैन दर्शन का अनेक सूत्र कल्पेश कुमार को मुखाग्र याद है।