जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। जय बालाजी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड औद्योगिक विकास केन्द्र रसमड़ा बोरई में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर एवं अन्य स्थानों में पौधारोपण  कर पौधों की सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया गया। साथ ही  पर्यावरण के प्रति सजगता फैलाने के उददेश्य से इस वर्ष मिशन लाईफ स्टाइल फॉर इन्वायरमेंट जन-जागृति हेतु वृक्षारोपण, पर्यावरणीय संगोष्ठी एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन सिंग रहे। उन्होंने कहा कि आज समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपनी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वृक्षों का दोहन किया जा रहा है। प्रकृति के साथ किए जा रहे इस तरह के खिलवाड़ को रोकना हम सबका दायित्व है, ताकि हम सबका परिवार एवं समाज एक स्वच्छ पर्यावरण में जीवन यापन कर सकें।

उन्होने जैव विविधता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि विलुप्त स्थिति का खतरा अनेक प्रजातियों के अपने घरों के विनाश के कारण लुप्तप्राय होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। कई प्रजातियां लुप्तप्राय है जिसका अर्थ है कि वे विलुप्त होने के कगार पर है।हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए, ताकि वृक्षारोपण से एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होसके।  साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखें। प्लास्टिक कैरी बेग का उपयोग ना करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के प्रबंधक, अधिकारी एवं कर्मचारी संदीप नायर, सुधीर जोशी, एके हसन, मिथलेश सिंह, सुब्रत मुखर्जी, विवेक इंगले, जोश डेनियल, आनंद तिवारी, प्रमोद पाल, तरूण गुप्ता, राजेश दुबे, कमललोचन सेठी, एमआर देशमुख, केसी मंडल, अभिषेक श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, खिलेन्द्र चन्द्राकर, कांति साहू, जीपी तिवारी, उषा चंचल, घनेंद्र साहू, वीरेंद्र यादव, राजूसाव, कोटा बलराम, प्रदोस सतपति, अमित सिंह, कृतियादव, अनिल ठठोई, ब्रिजेश, सरजू, मिलाप, ओमप्रकाश, कृष्णा, श्याम, चमन, कीर्तन, तीर्थ, सतीश, अश्वनी, हुमेंद्र, सुशील केशरी के अलावा अन्य कर्मचारियों ने अपने आस-पास के वातावरण को साफ -सुथरा एवं हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया।