दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने पेश किया लाभ का बजट

दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने पेश किया लाभ का बजट
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

पार्षदों को वेतन व पेंशन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित,विकास शुल्क बढ़ाने पर नहीं बनी सहमति
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम की बजट बैठक गुरुवार को काफी हंगामेदार रही। महापौर धीरज बाकलीवाल ने हंगामें के बीच अपने कार्यकाल का अंतिम बजट सदन में पेश किया और बजट भाषण पढ़कर आगामी शहर विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया। महापौर द्वारा 10 लाख 55 हजार रुपए के लाभ का बजट पेश किया गया है। उन्होने यह बजट बड़े शायराना अंदाज में पेश किया। इस दौरान सत्तापक्ष की ओर मैज थपथपाहट की आवाजें  गूंजयमान रही। मैज थपथपा कर सत्तापक्ष लगातार बजट का स्वागत करता रहा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट को शहर के विकास का बजट बताया है, जबकि विपक्ष द्वारा बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा बजट पेश करने के बाद बजट पर चर्चा जारी रही है। इसके पहले गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित स्व. मोतीलाल वोरा सभागार में आयोजित बजट बैठक सभापति राजेश यादव की अनुमति से शुरु हुई। सर्वप्रथम प्रश्नकाल की प्रक्रिया पूरी की गई। लॉटरी ड्रा से निकाले गए प्रश्नों का संबंधित विभाग के एमआईसी प्रभारियों द्वारा जवाब दिया गया।

बजट बैठक में गुरुवार को अन्य विषयों से संबंधित प्रस्ताव भी काफी प्रभावी रहे। सदन में पार्षद सुश्री नीता जैन द्वारा पार्षदों को वेतन व पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सर्वसम्मति बनी। उक्त प्रस्ताव को राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग प्रभारी अब्दुल गनी द्वारा निगम की आय बढ़ाने विकास शुल्क की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया। इस प्रस्ताव का विपक्षी पार्षदों ने जमकर विरोध किया। जिससे इस प्रस्ताव पर सहमति नही  बन पाई। पचरीपारा वार्ड 28 के भाजपा पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) ने निगम मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सभागार, मालवीय नगर फिल्टर प्लांट और दुर्ग शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का नामकरण बगैर निगम के सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित किए कांग्रेस नेता  स्व. मोतीलाल वोरा के नाम पर करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह निगम परिषद का अपमान है। ऐसे फैसले को रद्द किया जाना चाहिए। बजट बैठक में विधायक गजेन्द्र यादव भी शामिल हुए। उनका सम्मान किया गया। बजट बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, दीपक साहू, भोला महोबिया, पार्षद ओमप्रकाश सेन, देवनारायण चंद्राकर, नरेन्द्र बंजारे, नरेश तेजवानी, शिवेन्द्र सिंह परिहार, काशीराम कोसरे, अजीत वैद्य,शेखर चंद्राकर काफी मुखर रहे। बैठक में आयुक्त लोकेश चंद्राकर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समाचार के लिखे जाने तक बजट बैठक की कार्यवाही जारी थी।