आजीविका के साधनों की मजबूती और जनता के हाथ में आर्थिक ताकत छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल का आधार: भूपेश बघेल

आजीविका के साधनों की मजबूती और जनता के हाथ में आर्थिक ताकत छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल का आधार: भूपेश बघेल
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-महापौर, आयुक्त ने ली अमृत मिशन टीम एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक - 31 मार्च तक नवनिर्मित पानी टंकी पद्मनाभपुर, साइंस कॉलेज 24 एमएलडी पानी टंकी तथा 15 अप्रैल तक पुरानी गंज मंडी शुरू करने दिए निर्देश दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर पालिक निगम डाटा सेंटर में महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी ने अमृत मिशन की टीम और निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त मंडावी ने अमृत मिशन व निगम अफसरों को नव निर्माणधीन पानी टंकी साइंस कॉलेज के सामने 24 एमएलडी टंकी ,पद्मानाभपुर नवनिर्माण पानी टंकी 31 मार्च तक एवं 15 अप्रैल तक पुराना गंज मंडी स्थित पानी टंकी शुरू करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने अमृत मिशन टीम पर नाराजगी जताते हुए मिशन के कार्यो की समय निर्धारित की। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,सहायक अभियंता आरके.जैन,उपअभियंता भीमराव,जलकार्य निरीक्षण नारायण सिंह ठाकुर,कपीस दीक्षित,अभ्युदय मिश्रा व अमृत मिशन की टीम उपस्तित थे। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा की गर्मी का समय आ गया है अब किसी भी प्रकार की पेयजल में बाधा बर्दाश्त नही किया जाएगा।बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्य को समय सीमा में पूरा करे।बैठक के दौरान महापौर व आयुक्त ने कहा सामने गर्मी को देखते हुए ट्रेंकरो से लेकर सभी व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए अमृत मिशन टीम एवं निगम अधिकारी जिम्मेदार होंगे । उन्होंने पुलगांव स्थित पानी टंकी को चालू करने निर्देशित है। कैलाश नगर एवं हनुमान नगर में पानी की समस्या को देखते हुए ट्रैक्टर की व्यवस्था की जा रही है। जहां- जहां वाल्ब खराब है उसे तत्काल बदला जाएगा जिससे पानी की सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। अमृत मिशन के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जावेगी।