बंगाल से लेकर पुडुचेरी तक कांग्रेस की डूबी लुटिया, BJP की हार पर मना रही खुशी

बंगाल से लेकर पुडुचेरी तक कांग्रेस की डूबी लुटिया, BJP की हार पर मना रही खुशी
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पेश की गई बजट के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर ने तंज कसते हुए कहा कि यह बजट पूर्ण रूप से मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे है प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए बड़े-बड़े समायोजन ना कोई नीति है ना कोई नियत है सिर्फ और सिर्फ कागजों पर यह सपना दिखाया गया पर यह धरातल पर सच हो जाए ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। डॉ शिवकुमार तमेर ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में राशि का जैसा प्रावधान क्या है उसे प्रदेश सरकार की नीयत और नीति को लेकर यह सवाल उठाना लाजिमी है कि प्रदेश सरकार क्या वास्तव में कोई ठोस कार्य करने का इरादा रखती है या फिर व्रत बजट पेश करने की रस्म अदायगी करके अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर रही है डॉ शिवकुमार तमेर ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार का यह बजट कोई नई आशा नहीं जगा रहा है आम जनजीवन की सुविधाओं से जुड़ी कई माध्यमों तो सरकार ने राशि का पर्याप्त प्रावधान तक नहीं किया है जिसके चलते प्रदेश सरकार की योजना सरकार दम तोडऩे विवश हो ही जाएगी यह बजट प्रदेश सरकार का वह सब्जबाग है या आम आदमी अपना सब कुछ लुटाने को विवश होगा।

डॉ शिवकुमार तमेर ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जो कि अभी भी अपने स्वरूप को बीच-बीच में दर्शा रही है और लोगों के बीच में अपनी उपस्थिति का एहसास दर्ज करा रही है पर इस बजट में कोरोना को लेकर किसी प्रकार का समायोजन नहीं हंै। जिससे आम जनजीवन बाधित रहेगा। डॉ शिव कुमार तमेर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट उद्योग, स्वास्थ्य, इंस्ट्रक्टर, रोजगार, शिक्षा, मूलभूत सुविधा, महिला, बुजुर्ग किसान, कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, आदिवासी क्षेत्रों के विकास, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास, सिंचाई ,आवास हर मोर्चे पर निराशाजनक है। कुल मिलाकर यह बजट मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है जोकि कभी चरितार्थ ना हो पाएगा।