प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन

प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-संचालक ने तैयारियों की समीक्षा की
रायपुर । छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को बीमारियों के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में डायरिया-उल्टी व स्वाइन फ्लू के मामलों की वर्तमान स्थिति, रोकथाम व इलाज के लिए की जा रही तैयारियों की स्थिति पर चर्चा की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन तथा मुख्य अस्पताल अधीक्षक उपस्थित थे।
आपको बता दें कि राज्य में स्वाइन फ्लू से सात मरीजों की मौत हो चुकी है. 19 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. रायपुर में मंगलवार को स्वाइन फ्लू के 16 संदिग्ध मरीज मिले। उनके स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। राजधानी में अब तक एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान अंबेडकर अस्पताल के पेइंग वार्ड को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. यहां चार मरीज भर्ती हैं। बिलासपुर सिम्स में चार बेड का अलग वार्ड तैयार किया गया है।
रोग के लक्षण एवं सावधानियां
स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण सामान्य सर्दी से शुरू होते हैं। एक-दो दिन बाद सर्दी, खांसी, कफ, सिरदर्द और हाथ-पैरों में दर्द शुरू हो जाता है। बुखार के साथ स्थिति तेजी से बदलती है। खांसी इतनी तेज होती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति छींकता है या उसके करीब जाता है तो यह सांस के माध्यम से दूसरों को संक्रमित करता है। कोरोना की तरह स्वाइन फ्लू से बचने के लिए भी सावधानी बरतनी जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है।