छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, कवर्धा में सर्व समाज ने शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बनाकरण अच्छा उदाहरण दिया-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, कवर्धा में सर्व समाज ने शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बनाकरण अच्छा उदाहरण दिया-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
दक्षिणापथ,दुर्ग। शहरी क्षेत्र में नवीन एवं पुरानी पानी टंकियों को जोड़ने के कारण 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को निगम के जल कर्म विभाग द्वारा पूर्व सूचना जारी कर लिए गए शट डाउन से आम जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा को विभिन्न वार्ड के नागरिकों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने पर विधायक वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, जल कार्य प्रभारी संजय कोहले एवं निगम के पूरे जल कार्य अमले के साथ 42 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट पहुंचे। एवं पाइप लाइन जोड़ने के कार्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक ही शट डाउन में सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लिया जाए। ग्रीष्म ऋतु के दौरान इसके बाद एक भी शट डाउन किसी भी कारण से नहीं किया जाना चाहिए। पाइप लाइन जोड़ने का कार्य डबल शिफ्ट लगाकर आज ही पूरा किया जाए। पटरी पार क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण शहर में जल प्रदाय पर्याप्त मात्रा में करें। वैकल्पिक व्यवस्था हेतु अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था करने के साथ ही मांग के अनुरूप जल्द से जल्द जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकाल में लोगों को पेयजल की परेशानी ना हो इसी कारण शट डाउन लेकर पानी टंकियों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। शाम तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाएगी। इस दौरान निगम अभियंता आर के जैन, राजेन्द्र धबाले, नारायण ठाकुर, एमआईसी भोला महोबिया, जयश्री जोशी, मनदीप भाटिया, एल्डरमैन अंशुल पांडेय,अमित देवांगन, बिजेंद्र भारद्वाज मौजूद थे। जल आपूर्ति सुनिश्चित करने दो नग नवीन ट्रैक्टर की मिली सौगात, वोरा की अनुसंशा पर डीएमएफ से पम्पों के लिए मिलेंगे 25 लाख गर्मी के दौरान भूजल स्तर कम होने एवं पम्प, वाल्व में खराबी आने के दौरान टैंकरों से लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाती रही है जिसके लिए अब तक निगम में सिर्फ एक ही ट्रैक्टर उपलब्ध था किन्तु अब 60 वार्डों में टैंकर सप्लाई के लिए विधायक वोरा की पहल पर दो नग अतिरिक्त ट्रैक्टर क्रय किया गया है। जिसका विधायक वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वोरा ने बताया कि बार बार खराब होने वाले मोटर पम्पों के स्थान पर नवीन पम्प एवं वाल्व की खरीदी के लिए 24 लाख 60 हजार की मांग खनिज न्यास निधि से की गई है जिसे आगामी बैठक में स्वीकृत कर लिया जाएगा। पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका ध्यान रखना निगम का दायित्व है। सभी टैंकरों में लीकेज की रिपेयरिंग कराई जाए व नवीन टोंटी लगाई जाए ताकि शुद्ध जल की बर्बादी ना हो साथ ही पाइप लाइन व्यवस्था को सुदृढ बनाते हुए टैंकर मुक्त शहर की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाए।