अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे अबकी बार 200 के पार सीटें लाएगी बीजेपी, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे अबकी बार 200 के पार सीटें लाएगी बीजेपी, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, अण्डा। लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल गैस की कीमत को लेकर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक बोरकर के निर्देश में दिग्विजय सिन्हा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध में ग्राम अंडा के अटल चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का लगभग आधा सैकड़ा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में पुतला दहन किया गया। जहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। इस दौरान थाना अंडा के पुलिस ने तत्परता दिखा पुतला को छीनकर पानी डालकर आग बुझाकर कब्जे में लिया जहां प्रधान आरक्षक रोहित साहू, बेंजामिन खलखो, भीशम साहू, अश्वनी यदु, अवस्थी एवं अन्य का अहम योगदान रहा।
वहीं दिग्विजय सिन्हा ने कहा कि देश को सस्ते में पेट्रोल डीजल का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार आते ही अपने खोखले वादे से पलट गई। खाने के तेल से लेकर गैस महंगा कर उज्जवला योजना के नाम पर वाहवाही लूटने वाली सरकार सब्सिडी घटाकर गैस का दाम बढ़ा महिलाओं के साथ अत्याचार कर रही है। इसलिए यह पुतला दहन किया गया और सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान तेजेन्द्र चंद्राकर, दीपांशु यादव, मयंक चंद्राकर, यशवंत देशमुख,बलराम साहू ,नवीन चंद्राकर, दिपक पांडे, शुभम चंद्राकर , नंदू सिन्हा,खिलु यादव,युगल चंद्राकर, सागर चंद्राकर एवं अन्य मौजूद रहे।