राजनीतिक द्वेश और बदले की भावना से काम से हटाये जाने से किसान संगवारियों के दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक में आक्रोश!

राजनीतिक द्वेश और बदले की भावना से काम से हटाये जाने से किसान संगवारियों के दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक में आक्रोश!
'- प्रदेश महामंत्री पहुंचे शिवपारा दक्षिणापथ,रिसाली। स्टेशन मरोदा क्षेत्र के शिवपारा स्थित शीतला तालाब के पानी को स्वच्छ रखने की तैयार योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। तालाब मंे गंदा पानी के निकासी के लिए 4.99 लाख रूपए खर्च किया जा रहा है। गुरूवार को आरंभ हुए इस कार्य का निरीक्षण करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर शिवपारा पहुंचे। दरअसल शिवपारा के शीतला तालाब पर वार्ड 17 के आधी आबाधी निर्भर है। निस्तारी का एक मात्र साधन है। बारिश के दिनों में जल भराव के बाद पूरे वर्ष भर पानी का उपयोग किया जाता है। पानी निकासी का संसाधन नहीं होने से पानी गंदा व पानी का रंग हरा हो जाता था। इस वजह से पानी उपयोग के लायक नहीं रहता। नागरिक लंबे समय से तालाब का आउटलेट बनाने की मांग कर रहे थे। कार्य आरंभ करते समय छाया पार्षद प्रियंका गौतम, एमआईसी सद्स्य विलास राव बोरकर, गोविन्द चतुर्वेदी, सोनिया देवांगन, अनूप डे, परमेश्वर, सनीर साहू, चन्द्रभान ठाकुर, पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह, विनय नेताम जमुना ठाकुर, गजेन्द्री कोठारी आदि उपस्थित थे।