बंगाल: घरों में काम करने वाली मेड को बीजेपी ने दिया टिकट, एक महीने की छुट्टी ले कर रहीं चुनाव प्रचार

बंगाल: घरों में काम करने वाली मेड को बीजेपी ने दिया टिकट, एक महीने की छुट्टी ले कर रहीं चुनाव प्रचार
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम की बजट बैठक मार्च माह में किया जाना हैं। इसे लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार प्रस्तावों के साथ ही वार्ड जनप्रतिनिधियों के सुझावों अनुसार बजट की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, भोला महोबिया, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, श्रीमती सत्यवती वर्मा, शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, हमीद खोखर, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा.अभियंता जगदीश केशरवानी, प्रभारी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर, उपअभियंता व भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में महापौर ने कहा निगम का बजट वास्तविक और जनहितकारी हो इसके लिए विभागों से प्राप्त प्रस्तावों और सुझावों का परीक्षण पांच लोगों की गठित समिति करेगी। उन्होनें कहा मार्च के अंतिम सप्ताह में बजट बैठक आयोजित किया जावेगा। इसके पूर्व सभी बजट प्रावधानों का सूक्ष्मता से परीक्षण कर बजट तैयार कर लिया जावे। आयुक्त श्री मंडावी ने कहा जिस मदों पर शासन से राशि मिल सकती है उन विषयों को प्रमुखता से बजट में रखा जाना चाहिए। बैठक में सभी एमआईसी प्रभारियों ने बजट पर अपने-अपने सुझाव दिए और विचार व्यक्त किए।