हिंदू युवा मंच के चेतावनी मार्च रैली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, एसडीएम को सोपा ज्ञापन…..

हिंदू युवा मंच के चेतावनी मार्च रैली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, एसडीएम को सोपा ज्ञापन…..
दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बने दो दिन भी पूरे नहीं हुए हैं। इस बीच पद्मनाभपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक महिला चैन स्नेचिंग का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है। यह घटना पद्मनाभपुर एम-77 निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति मोहन राठी के घर के सामने की बताई गई। वारदात के दौरान आरोपी द्वारा महिला के गले से सोने की चैन छीनने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन वे अपने गैरइरादे में नाकामयाब रहे। इस छीनाझपटी में महिला बेसुद होकर गिर पड़ी। जिसकी स्थिति अब सामान्य है। आरोपियों का फिलहाल कुछ पता नही चल पाया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को आरोपियों के फूटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पद्मनाभपुर एमआईजी-73 निवासी उर्मिला मित्तल मंगलवार की सुबह घर से टहलने निकली थी। वह पद्मनाभपुर में प्रसिद्ध उद्योगपति मोहन राठी के घर के पास पहुंची थी, तभी वहां पहले से खड़े एक आरोपी युवक ने उर्मिला मित्तल के गले में झपट्टा मार कर उसका सोने का चैन छीनने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी असफल रहा। इस झीनाझपट्टी में उर्मिला मित्तल बेसुध होकर गिर पड़ी। जिससे घबराए आरोपी ने लोगों को घटनास्थल की ओर आते देख भाग खड़ा हुआ। बताया गया है कि इस वारदात में दो आरोपी शामिल हैं। एक आरोपी ने सोने के चैन को छीनने का प्रयास किया, वहीं दूसरा आरोपी घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्कूटी लेकर खड़ा हुआ था। इसी स्कूटी में सोने का चैन छीनने का प्रयास करने वाला आरोपी फरार हुआ। माना जा रहा है कि आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने योजना बनाई गई थी। लिहाजा आरोपियों ने उर्मिला मित्तल के घर से निकलते ही उस पर नजरे रखना शुरू कर दिया था और घटनास्थल पर सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन आरोपी असफल रहे। हालांकि पुलिस ने इस घटना में जानमाल की हानि नहीं होने से जरूर राहत की सांसे ली है, लेकिन क्षेत्र मे चैन स्नेचरों की सक्रियता ने लोगों में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद से लोग डरे-सहमे हुए हैं। बहरहाल पद्मनाभपुर थाना पुलिस घटना के बाद से हरकत में आ गई है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।