श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने नायरा रंगारी को सुकन्या सम्मान से नवाजा
भिलाई। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने प्रदेश स्तरीय सुकन्या सम्मान का आयोजन दुर्ग में रखा । इसी कड़ी में संस्था द्वारा इस बार छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय प्रतिभावान सुकन्या सम्मान समारोह में दुर्ग की नन्ही फिल्मी बाल कलाकार 9 साल की नायरा ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी और विदेशी फिल्म के साथ,शॉर्ट फिल्म ,सरकारी विज्ञापन ,विडियो एल्बम में भी काम किया है। नायरा की आने वाली फिल्म गवन,लगन,जय सीतला मईया ,मोला उहीची लड़की चाहिए आयेगी। अभी गांव के जीरो शहर में हीरो में भी छोटे रोल में देखा होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल (रजनी बघेल) शामिल हुई। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर डॉक्टर अजय सहाय रायपुर , सच्चिदानंद उपासने, अंजय शुक्ला रायपुर,
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया ने सुकन्या सम्मान प्रदान किया।