खारुन नदी लबालब, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

खारुन नदी लबालब, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

रायपुर । पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद अब खारुन नदी भी लबालब हो गई है। बारिश होने से मौसम भी खुशनुमा हो गया है। इस कारण राजधानी रायपुर की खारून नदी के महादेव घाट पर खुशनुमा मौसम में लबालब नदी के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ भी जुटने लगी है।
परिवार व दोस्तों के साथ पहुंचने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के किनारे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के सेल्फी लेने लगे हैं, जिससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है। इधर नदी का जल स्तर बढऩे के बावजूद महादेव घाट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर अब तक न ही कोई इंतजाम नहीं किया गया है और न ही नदी के डेंजर क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सेल्फी व नहाने के चक्कर में कई लोग गंवा चुके हैं अपनी जान
बारिश के दिनों में छत्तीसगढ़ में कई नदियों में सेल्फी व नहाने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
सावन भर रहेगी भक्तों की भीड़
सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन के पहले दिन ही सोमवार पडऩे के कारण महादेव घाट स्थित भगवान हठकेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन, जलाभिषेक व चढ़ावा चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंची थी। यह भीड़ सावनभर रहेगी। सबसे ज्यादा भीड़ सोमवार को जुटेगी। भक्तों में कई लोग पूजा- अर्चना के बाद नदी के तट पर जाकर सेल्फी भी लेते हैं।