भागीरथी राइस मिल का भूसा बन रहा है किसानों के लिए रास्ते में रोड़ा

भागीरथी राइस मिल का भूसा बन रहा है किसानों के लिए रास्ते में रोड़ा
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

- कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं:  अजीत चंद्राकर 
अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र  के गौरव ग्राम पंचायत अंडा में भागीरथी राइस मिल के इधर उधर फैले भूसे के कारण किसानों का आना जाना दुभर हो गया है। ग्राम अंडा के भागीरथी राइस मिल द्वारा आम रास्ते पर भूसे का ढेर लगा दिया गया है किसानों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्षों से किसान इस राइस मिल के मालिक मनोहर राठी से गुहार लगा चुके हैं कि किसानी के दिनों में किसानों के लिए आम रास्ता बंद ना किया जाए, कई बार किसानों को अपने ही खेत में जाने के लिए 3 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। जबकि उनका खेत 500 फीट की दूरी पर है। किसान जब अपने खेतों में गाड़ी लेकर जाते हैं तो राइस मिल के सामने में लगा गाड़ी जब तक भूसा भरकर नहीं जाता तब तक किसान दो तीन घंटे तक सड़क में खड़े रहना पड़ता है जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। हरदीडीह खेत के किसान सबसे ज्यादा पीड़ित है। भूसे के कारण नहर नाली को भी भूसे से दबा दिया हैं। जिसमें प्रमुख रूप से रघुनंदन चंद्राकर ,नानू चंद्राकर, अजीत चंद्राकर ,संतोष ढीमर, बलदाऊ चंद्राकर, बलदाऊचौहान, हेमंत सिंह, यशवंत निर्मलकर ,मनोज साहू ,दिनेश सिन्हा, केशव यादव, लोहड़ी यादव और बहुत सारे किसानों का खेत लगा हुआ है जो सबसे ज्यादा प्रभावित है । आने-जाने में बहुत परेशानी होता है कई सालो से मांग है कि जल्द से जल्द व्यवस्था को सुधारे अन्यथा किसान कलेक्टर के पास जाकर जन समस्या निवारण शिविर में इसकी शिकायत करेंगे।

-तत्काल कार्यवाही हो: अजीत चंद्राकर 
किसानो की मांग जायज है। राईस मिलर्स द्वारा बार बार ऐसा किया जाता है, कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ । मेरा भी खेत है गाड़ी सड़क पर खड़ा करके खाद को सिर पर लाद कर ले जाना पड़ता है तत्काल कार्रवाई किया जाए।