विधायक प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले ब्लाक काग्रेस कमेटी मे बगावत के सुर ..

विधायक प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले ब्लाक काग्रेस कमेटी मे बगावत के सुर ..
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-वर्तमान विधायक के खिलाफ खोले मोर्चा राजेन्द्र सोनी को मंडी अध्यक्ष बनाने से हुए नाराज 
नगरी । ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी ने गोंडवाना भवन नगरी मे मिटिग आयोजित किया गया। प्रदेश काग्रेस सचिव रवि घोष के पहुचते ही काग्रेस सदस्यो ने विधायक लक्ष्मी ध्रुव को टिकट न देने मोर्चा खोल दिया ओर कहा अगर फिर से वर्तमान विधायक को टिकट दिया जाता है तो सामूहिक स्तीफा की बात कही व प्रस्ताव की कागज भी प्रदेश सचिव को सौपे। 
      जहा मिटिग मे ब्लाक काग्रेस कमेटी के वरिष्ट कार्यकर्ता ब्लाक अध्यक्ष एन एस यू आई विधान सभा अध्यक्ष युवा काग्रेस  व काफी संख्या मे पदाधिकारी मौजूद रहे।  कार्यकर्ता कमलेश मिश्रा , ठाकुर शिव सिह परिहार , रवि ठाकुर , निकेश ठाकुर , राघवेन्द्र वर्मा  ने स्पष्ट तौर पर प्रदेश महामंत्री रवि घोष को बताई की जब से विधायक चुनकर आई तब से कार्यकर्ताओ को अनदेखी किया जा यहा जो निर्णय होता है वो विधायक के बंद कमरे मे तय होता है यहा किसी भी कार्यकर्ता से रायशुमारी नही की जाती बस आदेश थोपने का कार्य होता है। आज यहा कार्यकर्ताओ की जगह को बाहरी लोग कब्जा कर बैठे है और उन्ही के इशारे पर यहा कार्य संचालित होता है। ठीक ऐसा ही कैलाश बिशेन, भानेन्द ठाकुर , जावेद मेमन , प्रदीप सोन ने कहा की अभी वर्तमान मंडी अध्यक्ष की बिमारी के चलते मृत्यु हो गई जहा सभी कार्यकर्ताओ को उम्मीद थी की इस बार नये मंडी अध्यक्ष सभी की रायशुमारी तय कर किसानो को फायदा पहुचाने वाले कार्यकर्ता को बनाने की थी मगर ऐन समय मे सबसे अंजान किसी को बताये बगेर राजेन्द्र सोनी को मंडी का अध्यक्ष बना दिया गया जो किसी भी कार्यकर्ता को राश नही आई। जिससे कार्यकर्ताओ मे आक्रोश बढ गया जो खुलकर वर्तमान विधायक के विरोध मे एकजुट हो गये। 
 कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर वर्तमान विधायक को टिकट  देगे तो  सामूहिक स्तीफा ।

 वही मिटिग मे प्रदेश सचिव के सामने सारे कार्यकर्ता एक सुर मे वर्तमान विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव के खिलाफ हो गये जो एक सुर मे कहने लगे की इस बार अगर टिकट डा लक्ष्मी ध्रुव को मिलता है तो सारे कार्यकर्ता एक साथ सामूहिक रूप से स्तीफा सौप देगे। उन्होने स्पष्ट प्रदेश महामंत्री से कहा की 27 दावेदारो ने नामांकन दिया है जहा लक्ष्मी ध्रुव व लखन लाल ध्रुव को छोड पच्चीस प्रत्याशियो मे से किसी को भी टिकट दे। कार्यकर्ता एकजुट हो कर यहा से प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा मे भेजेंगे जहा प्रमुख रूप से। ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू,भानेन्द्र ठाकुर,रामभरोसे साहू,शिवकुमार परिहार,भरत निर्मलकर,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर,राघवेंद्र वर्मा,पेमन स्वर्णबेर,नदीम अली,सोनू चौहान, प्रदीप सोन,कमलेश मिश्रा,निकेश ठाकुर,संजय परिहार,बबला कश्यप,भरत लहरे प्रमोद कुंजाम,शिव साहू, भूपेंद्र ठाकुरअरविंद नेताम,विनय चौहान, रवि बिशेन,महेंद्र पांडेय,ललित निर्मलकर, सुरेंद्र यादव,गगन नाहटा,टीकू ध्रुव,सोहन चतुर्वेदी, बीरेंद्र निर्मलकर, डोमार यादव,रतन कोशरे, वासुदेव ध्रुव,माधव मरकाम ,नटवर नेताम,अभिषेक बंजारे,गीतेश साव पिंकी यदु शिवेंद्र साहू,आदि उपस्थित थे।