-जिला शतरंज संघ दुर्ग ने आश्वासन के लिए विधायक रिकेश सेन के प्रति जताया आभार
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन के नाम से विधायक ट्रॉफी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट वैशाली नगर भिलाई में आयोजित करने के सम्बन्ध में विधायक रिकेश सेन से जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा
ने मुलाकात कर आवेदन सौंपा ।जिस पर विधायक रिकेश सेन ने उक्त आयोजन कराने का आश्वासन दिया। उक्त आयोजन जनवरी या फरवरी माह 2026 में किया जाएगा। तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
विदित हो कि 2024 में राज्य मिनी सब जूनियर शतरंज चयन स्पर्धा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रिकेश सेन ने स्वयं एक भव्य शतरंज आयोजन करवाने की घोषणा की थी।
उसी परिप्रेक्ष्य में विधायक रिकेश सेन से जिला शतरंज संघ दुर्ग के पदाधिकारियों ने उक्त आयोजन कराने संबंधी मांग करते हुए आवेदन दिया जिस पर विधायक रिकेश सेन ने सहमति जताते हुए उक्त आयोजन कराने का आश्वासन दिया। समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा जिला शतरंज संघ दुर्ग के पदाधिकारी दिनेश जैन,ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर,एस के भगत, दिनेश नलोंडे, रॉकी देवांगन,अजय राय,संजय खंडेलवाल, हरिश सोनी ने भी विधायक के आश्वासन पर आभार जताया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.