दुर्ग। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज जिले में किया जा रहा है। लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जहां न्यायालयों में लंबित मामलों का सौहार्दपूर्ण तरीके से मिनटों में समाधान कराया जाता है। न कोई पक्ष हारता है और न कोई जीतता है—बल्कि दोनों पक्षों की समान रूप से जीत होती है।
-जागरूकता के लिए व्यापक अभियान
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है।
-शिविरों एवं डोर-टू-डोर कैंपेनिंग
पाम्पलेट वितरण
प्राधिकरण के YouTube चैनल, Facebook पेज एवं Instagram पेज के माध्यम से जागरूकता
निःशुल्क विधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु नागरिक इन प्लेटफॉर्म्स को फॉलो कर सकते हैं।
-निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर
लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग ने जिला अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था की है।
इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों की सहायता हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है, जिसमें नागरिक हिस्सा लेकर रक्तदान सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।
नागरिकों से अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं ताकि लोक अदालत के उद्देश्य—कम खर्च, कम समय में न्याय—की पूर्ति हो सके।
इन मामलों का होगा निराकरण
लोक अदालत में निम्न प्रकार के मामलों का समाधान किया जाएगा—
राजीनामा योग्य आपराधिक मामले
दीवानी प्रकरण
चेक बाउंस के मामले
धन वसूली
मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण
ट्रैफिक चालान
साथ ही प्री-लिटिगेशन मामलों का निराकरण भी किया जाएगा, जिनमें बैंक वसूली, विद्युत बिल बकाया, जल कर, संपत्ति कर तथा टेलीफोन बिल के प्रकरण शामिल हैं।
जिले में चार स्थानों पर खंडपीठ गठित
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए खंडपीठों का गठन निम्न स्थानों पर किया गया है—
जिला न्यायालय, दुर्ग
व्यवहार न्यायालय, पाटन
व्यवहार न्यायालय, भिलाई-3
व्यवहार न्यायालय, धमधा
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.