-केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल की गिनवाई उपलब्धियां, कहा यह विकास कार्य जनता का भाजपा पर विश्वास का परिणाम
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने शनिवार को अपने कार्यकाल का दो वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर श्री यादव ने अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि इन दो वर्षों में दुर्ग शहर में विकास की नई गाथा लिखी गई है। जिनमें आईटी पार्क की स्थापना, जर्जर पं. रविशंकर स्टेडियम की दशा बदलने बीसीसीआई को हैण्डओवर, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, सड़क चौड़ीकरण एवं फोरलेन का निर्माण, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने स्मार्ट स्कूल व स्मार्ट क्लासेस, शासकीय कर्मचारियों के लिए कॉलोनियों का निर्माण, सामुदायिक भवन, मंच, डोमशेड निर्माण, 1100 से अधिक बिजली पोल, 20 नए ट्रांसफॉर्मर, 6 स्थानों पर हाईमास्क लाईट के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य शामिल है। शहर विकास की दिशा में इन उपलब्धि भरे कार्यों में से कई बड़ी योजनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। जिससे आगामी वर्षों में दुर्ग शहर की दशा और दिशा दोनों में बड़ा बदलाव नजर आएगा। अब तक भिलाई को ही देश में जाना जाता रहा है, लेकिन इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद दुर्ग शहर आर्थिक व अन्य रुप से और अधिक सशक्त व मजबूत तो बनेगा ही, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर दुर्ग शहर नई ऊचाईयों को छुएगा।
स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने अपने दो वर्षों के उपलब्धियों को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि दुर्ग शहर की जनता के मांग के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। खेल की दिशा में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण तथा स्विमिंग पुल और उरला स्टेडियम निर्माण अंतिम चरण पर है। 20 से अधिक स्थान पर सार्वजनिक मंच में डोम शेड, शासकीय स्कूलो में संधारण, किसान भवन, शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजन के लिए कई वार्डों में करोड़ों की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण प्रगति पर है। आवागमन को बेहतर बनाने दुर्ग निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड सीमेंटीकरण सड़क, पानी निकासी को बेहतर बनाने नाली निर्माण जारी है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही कला, संगीत और धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहर के संर्वधन के तहत शहर के आस्था के प्रतीक मां चण्डी मंदिर और बैगापारा शीतला मंदिर की भव्यता को बढ़ाने विकास कार्य की नींव रखी गई है।
1100 से अधिक बिजली पोल और 6 स्थान पर हाई मास्क लाईट-
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि दुर्गवासियों को रात्रि में सुरक्षित आवागमन हेतु बिजली पोल में लाइट्स लगाने विधायक निधि से 01 करोड़ 16 लाख की स्वीकृति दी गई है। नए बसाहट वाले कॉलोनी में 1400 से अधिक बिजली पोल सह लाइन विस्तार कार्य जारी है। साथ ही विद्युत लोड बढ़ाने 20 स्थानों पर नए ट्रांसर्फामर लगाए गए है। इसके अलावा 36 लाख की लागत से शहर के 6 स्थान पर हाई मास्क लाईट एवं 10 स्थान पर सोलर हाई मास्ट लगाया जा रहा है।
दुर्ग को आईटी हब बनाने की दिशा में ठोस कदम-
श्री यादव ने बताया कि आईटी के क्षेत्र में दुर्ग एक नए युग की शुरुआत करने आईआईटी भिलाई एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य आईटी पार्क स्थापना हेतु एमओयू किया गया है। आईटी पार्क का निर्माण न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर सृजित करेगा, बल्कि दुर्ग को तकनीकी नवाचार और डिजिटल प्रगति का एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
सड़क का चौड़ीकरण-
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण करने शासन से करोड़ों की राशि की स्वीकृति मिल गई है। शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने और आवागमन को सुरक्षित बनाने सड़क का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। चंडी मंदिर रोड निर्माण व चौड़ीकरण, जेल तिराहा से मिनी माता चौक पुलगांव तक फोरलेन, महाराजा चौक से बोरसी चौक तक फोरलेन, राजेन्द्र पार्क चौक से शहीद चौक होते हुए आईएमए चौक तक फोरलेन, साईंस कॉलेज जीई रोड से स्टेशन रोड निर्माण कार्य, स्टेशन रोड से शहीद चौक तक फोरलेन निर्माण हेतु 01 अरब 5 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है।
खेल का हब बनेगा दुर्ग -
श्री यादव ने कहा कि दुर्ग में खेल को बढ़ावा देने रविशंकर स्टेडियम के पास 144.68 लाख की लागत से शहर का पहला आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकापर्ण किया गया। इसके अलावा 148.68 लाख की लागत से स्वीमिंग पुल का निर्माण अंतिम चरण पर है। उरला में 198.39 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण जारी है। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को बीसीसीआई द्वारा स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
नगर विकास में करोड़ों के कार्य -
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुर्ग विधानसभा में पेयजल को बेहतर बनाने शहर के 4 स्थानों पर शुद्ध आरओ वाटर मशीन की स्थापना, फिल्टर प्लांट 42 एमएलडी में सिविल कार्य एवं 24 तथा 42 एमएलडी के इनर पैनल को आउटडोर करने का कार्य 68. 97 लाख की लागत निर्माण किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके। अमृत मिशन अंतर्गत 18873.60 लाख की लागत से पानी टंकी स्थापना, नल कनेक्शन, पौधा रोपण, पाइपलाइन विस्तार, उद्यान निर्माण कराया जाना है। इसके अलावा शहर के 04 स्थान पर 2 करोड़ की लागत से उद्यान निर्माण किया जाना है। 5 स्थान पर बोरखनन कार्य किए जाएंगे।
हर गली में बन रही मजबूत सड़क व नाली-
श्री यादव ने बताया कि शहर के भीतरी गलियों में आवागमन को सुगम बनाने विभिन्न वार्डों में 116 से अधिक स्थान पर सीमेंटीकरण सड़क और नाली निर्माण कराया गया है। 31 करोड 6 लाख की लागत से शहर के विभिन्न वाढों में सीमेंटीकरण, डामरीकरण एवं नाला/नाली का निर्माण कराने स्वीकृति हो चुकी है। इतने बड़े वृहद स्तर पर शहर में पहलीबार विकास कार्य स्वीकृत हुआ है। सिकोला नाला निर्माण हेतु 975.56 लाख की राशि स्वीकृत भी मिल चुकी है। इसके अलावा दुर्ग शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में रोड निर्माण कार्य तथा वार्ड 48 में पुलिया, सड़क निमार्ण हेतु 177.54 की राशि जारी हो चुकी है।
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने जोर -
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में दुर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने दुर्ग में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए नालंदा परिसर की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। दुर्ग के मध्य स्थल पर 1142.28 लाख की लागत से 500 सीटर सेंट्रल लाईब्रेरी हेतु राशि स्वीकृत। दुर्ग शहर के 70 शासकीय स्कूलों को स्मार्ट स्कूल एवं स्मार्ट क्लास बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से 11 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों एवं 10 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। 4 विद्यालयों में 50 लाख की लागत से भवन संधारण किया जा चुका है।
चंडी मंदिर व शीतला मंदिर का संवर्धन-
श्री यादव ने बताया कि दुर्ग शहर के सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन हेतु दुर्ग के आस्था का प्रतीक चंडी मंदिर और बैगापारा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण को 01 करोड़ 20 लाख की लागत से भव्य बनाने नींव रखी गई है। इसके अलावा बैगापारा स्थित अखाड़ा के संर्वधन हेतु कार्य किया जाना है। इसके अलावा शहर के नागरिकों को सुख दुख और शादी ब्याह जैसे आयोजन के लिए विभिन्न स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण जारी है। दुर्ग शहर के 104 स्थानों पर 791.83 लाख की राशि से सार्वजनिक मंच में डोमशेड, मंच निर्माण और सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य जारी है इसके अलावा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से शहर के 22 स्थानों पर जैतखाम, भवन निर्माण हेतु 168.60 की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके अलावा सिंचाई विभाग के सिविल लाईन और मोहन नगर दुर्ग के शासकीय कर्मचारियों को आवास की सुविधा देने 598.35 लाख की लागत से आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है।
सिंधी कॉलोनी के बंद मार्ग का मामला केबिनेट में विचाराधीन-
सिंधी कॉलोनी को मालवीय नगर से जोडऩे वाली मार्ग के वर्षों से बंद होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि लोगों के आवागमन की समस्या को देखते हुए उक्त मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया गया है। यह मामला राज्य शासन के केबिनेट के अधीन विचाराधीन है। उन्होने बताया कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि 10 प्रतिशत से अधिक मुआयजा देने का मामला केबिनेट के अधीन जाएगा।
सिंधी कॉलोनी को मालवीय नगर से जोडऩे वाली मार्ग के बंद होने के मामले में मुआवया की राशि 90 प्रतिशत है। इसलिए यह मामला राज्य शासन के केबिनेट में विचाराधीन है। चर्चा के दौरान केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, निगम सभापति श्याम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह परिहार, अशोक राठी, एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, नरेन्द्र बंजारे, काशीराम कोसरे, पार्षद कुलेश्वर साहू, संजय अग्रवाल, खालिक रिजवी (शेरु), कमल देवांगन, मनीष कोठारी, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, कौशल साहू, महेन्द्र लोढ़ा, भाजपा नेता गुड्डु यादव मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.