-दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने पदयात्रा कर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने और उपयोग करने लोगो को प्रोत्साहित किया ...
दुर्ग। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत समूचे भारतवर्ष में चल रहे घर-घर संपर्क अभियान की कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी उतई मंडल स्तरीय पदयात्रा एवं घर घर संपर्क अभियान उतई नगर पंचायत में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर नगर भ्रमण कर दुकानदारों स्वदेशी निर्मित वस्तु बेचने स्वयं उपयोग करने व आम जानो से स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के उपयोग हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।
.jpeg)
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक,कार्यक्रम प्रभारी गिरेश साहू एवं श्रीमती गायत्री वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री प्रवीण यदु, चंदु देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, उपाध्यक्ष शिव नारायण देशमुख, सोसायटी अध्यक्ष उतई फत्तेलाल वर्मा, रोहित साहू, पार्षदगण सोनू राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, संगीता रजक,सतीश चंद्राकर, अनिता गढ़े, सुनीता चंद्राकर, लता सोनवानी,मंडल उपाध्यक्ष विमला कामड़े,सोसायटी अध्यक्ष मचांदुर फलेन्द्र सिंह राजपूत, करगाडीह सरपंच करण सेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्द्रशेखर बंजारे,ममता चंद्राकर,एकता चंद्राकर, रंजना चंद्राकर,दिलीप ठाकुर, रुपेश पारख, ओ.पी. चंद्राकर, गिरीश शर्मा, कांति साहू,बृजमोहन साहू, सोहन रिगरी,सुखित यादव व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है। श्री चंद्राकर ने कहा कि 90 दिनों के इस अभियान के दौरान, भाजपा और उसके कार्यकर्ता देश भर के लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करने और उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं आज उतई नगर पंचायत में घर घर सम्पर्क कर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.