-कल्याण कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स डे, दो दिनों तक चली कॉम्पिटिशन
भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। कॉलेज के ग्राउंड में चली कॉम्पिटिशन में 15 से ज्यादा सिंगल, डबल्स और ग्रुप इवेंट्स में खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिनों तक चले इवेंट में बतौर मुख्यातिथि भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा उपस्थित रहे।
कल्याण कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विनय शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने कई कहावतों और लोकोक्तियों के सहारे खिलाड़ी बच्चों को उत्साहित किया। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के संस्मरण से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दो दिनों के आयोजन में महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी भुनेश्वर साहू और छात्र संघ प्रभारी डॉ.मणिमेखला शुक्ला का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस दौरान महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, कॉमर्स फैकल्टी के हेड डॉ.सलीम अकील, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ.अनुराग पाण्डेय, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.के.एन.दिनेश, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.कविता वर्मा, डॉ.हरीश कश्यप, डॉ.मयूर पुरी गोस्वामी, डॉ.अंजन कुमार, डॉ.सौम्या खरे, डॉ.शिप्रा सिन्हा सहित तमाम विभागों के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और विभागों के प्राध्यापक, महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, शोधार्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।

-मुख्यातिथि ने किया प्रेरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि मैं भी बेसिकली स्पोर्ट्स पर्सन हूं। अपलोग को देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि पहले मैं भी ऐसे ही आप लोगों की तरह बैठे रहता था और मुझे लगता था कि अतिथि दीर्घा में हमें कब बैठने मिलेगा। तो आप लोग के सामने मैं एक उदाहरण हूं। आप लोग भी मेहनत करिए और यहां पहुंचिए। क्योंकि मेहनत का कोई भी विकल्प नहीं होता। आपका चहुमुखी विकास करने के लिए बहुत सारी चीजें आपको सिखना पड़ेगा। खूब मेहनत करिए।
नशा से दूर रहिए। मॉडर्निटी शो-ऑफ के चक्कर में सब होता है। आप लोग इससे दूर रहिए। उन्होंने लिमिटेड स्पीड में ड्राइविंग करने की सलाह दी। साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की भी अपील की।

-इन खेलों में हुई भिड़ंत
कल्याण कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स डे के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें एथलेटिक्स में सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद और रिले रेस में प्रतिभागियों ने दम दिखाया। इसके अलावा फ्रंट रोल कॉम्पिटिशन, स्लो साइकिल रेस जैसे एकल गेम में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। साथ ही ग्रुप गेम्स की बात की जाए तो वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी और क्रिकेट में बालक और बालिका वर्ग की अलग-अलग टीमों ने लोहा मनवाया।

-यह रहे विजेता
स्लो साइकिल बालक वर्ग में उत्कर्ष तिवारी प्रथम, तुषार सिन्हा द्वितीय, जीवेश ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में झमिता दर्रो प्रथम, प्रिया चंद्राकर द्वितीय, किरण रात्रे तृतीय रही। जबकि जेवलिन थ्रो के बॉयज कैटेगिरी में साहिल देवदास, गर्ल्स कैटेगरी में पल्लवी, दो सौ मीटर दौड़ की बालिका वर्ग में अदिति नेताम, बालक वर्ग में आयुष ठाकुर, सौ मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में एन.पूर्वा, बालक वर्ग में विकास कुमार, फ्रंट रोल के बॉयज में पुष्पेंद्र वर्मा, गर्ल्स में हर्षिता प्रसाद, हाई जंप के बॉयज में हेमलाल और गर्ल्स में एन.पूर्वा विजेता रहीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.