विजेता प्रतिभागियों को 15 हजार के मिले केस प्राईज, अध्यक्ष बोली शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी
बालाघाट। जिले की अग्रणी सामाजिक सेवा संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दीवास का गत दिवस दो दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन का समापन किया गया। जिसमें अंडर-14 से लेकर अंडर-19 के सैकड़ो खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।
जिसका समापन मुख्य अतिथि एसडीएम गोपाल सोनी और क्लब एजी सौरभ माहेश्वरी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रही दीवास अध्यक्ष रोटे. रीतु माहेश्वरी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाना था। जिसमें सभी 135 बच्चों ने खेल में जो अपना कौशल दिखाया है, वह सराहनीय है और बच्चो के लिए क्लब, भविष्य में भी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। ताकि मोबाईल छोड़कर बच्चे खेल की ओर आए और अपना विकास करें।
रोटे. पूनम सचदेव के मंच संचालन में इवेंट चेयरपर्सन रोटे. गीता सचदेव और रोटे. सुरभी कारडा द्वारा आयोजित स्पर्धा बैंडमिटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता, उपविजेता और रनरअप प्रतिभागियों को अतिथियो के हस्ते 15 हजार रूपए के कैश पाईज, दिए गए। समापन कार्यक्रम में दीवास सचिव रोट. गुलशन माहेश्वरी, ट्रेजरर रोटे. रश्मि बाघरेचा, रोटे. दिव्या वैद्य, मेघा चोपड़ा, श्रुति तिवारी, श्रद्धा वैद्य, आस्था कांकरिया, चारू जैन, सविता पालेवार, घनिष्ठा कोठारी, हेमा वाधवानी, हीरल त्रिवेदी, श्वेता सेठिया सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.