-प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर
राजनांदगांव। जुजित्सु खेल को अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (AIU) खेलों में शामिल कर लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश सहित देशभर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का सुनहरा अवसर मिलेगा।
जुजित्सु को भारत सरकार और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है तथा यह एशियन गेम्स का हिस्सा भी है। भारतीय खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ा रहे हैं। हाल ही में भारतीय खिलाड़ी रिचा शर्मा ने 9वीं एशियन जुजित्सु चैम्पियनशिप 2025 (अम्मान, जॉर्डन) में महिला 63 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
प्रदेश महासचिव अजय राणा और जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने इस उपलब्धि का स्वागत करते हुए नगर पालिका सभापति सुमित ताम्रकार और क्रीड़ा अधिकारी मुन्नालाल नंदेश्वर की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के जुजित्सु खिलाड़ियों, जिनमें एशियाई स्तर के पदक विजेता भी शामिल हैं, को विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं AIU द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर दिया जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने कहा कि जुजित्सु का विश्वविद्यालय खेलों में शामिल होना प्रदेश और देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें बड़ा मंच मिलेगा। राज्य संघ ने यह भी आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता हेतु आवश्यक किट और रेफरी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
AIU का वार्षिक खेल कैलेंडर 2025–26
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) ने हाल ही में जारी अपने वार्षिक खेल कैलेंडर में जुजित्सु को शामिल किया है। इसके अंतर्गत ज़ोनल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताएँ निर्धारित तिथियों पर आयोजित होंगी। सभी आयोजन मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के अनुसार होंगे तथा तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति राष्ट्रीय खेल महासंघों से परामर्श लेकर की जाएगी।
प्रदेश महासचिव अजय राणा ने अपील की कि प्रदेश के सभी युवा खिलाड़ी इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर ..
जुजित्सु का विश्वविद्यालय खेलों में शामिल होना प्रदेश और देश के खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है। इससे न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक रोशन होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.