राजनांदगांव। चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज वार्ड के लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं आरोपियों के वाहन को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि, रविवार सुबह पुरानी रंजिश के मामले में शहर के मोतीपुर नवागांव क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोग अजय राजपूत के घर आये और विवाद करने लगे। उसके घर पर पथराव करने लगे। इसके बाद अजय राजपूत का भाई कुछ लोगों को लेकर अपने घर पहुंचा, तो आरोपी भाग गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी रात लगभग 8 बजे कार और मोपेड फिर से अजय राजपूत के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस झगड़े के बीच अजय के पिता किसन राजपूत को चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच उनका पड़ौसी रामेश ढीमर बीच बचाव करने आये तभी आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की कार और मोपेड में आग लगा दी। घटना को लेकर अजय राजपूत ने कहा कि पुलिस ने दोपहर में कुछ आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद ही यह वारदात हुई। चाकू बाजी की इस घटना के बाद युवक की मौत होने से क्षेत्र लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोश था। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में वार्ड की महिला और पुरुष ने पुलिस चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इधर हत्या और आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.