-भगवा ध्वज विवाद पर स्पष्ट रुख
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने दुर्ग जिले के मचांदुर गांव में एक आर्मी जवान के घर पर भगवा झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही धर्मांतरण पर सख्त कानून लाने की तैयारी की भी जानकारी दी।
भगवा ध्वज विवाद पर दो टूक:
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जिस सैनिक के घर भगवा ध्वज लगाया गया था, उसी से विवाद किया गया। अब उनके घर पर फिर से भगवा झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारे युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिया खुद भगवा ध्वज लेकर वहां जा रहे हैं। भारत की आस्था और धर्म पर कोई हमला होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
धर्मांतरण पर सख्त कानून की तैयारी:
शर्मा ने धर्मांतरण के मामलों को लेकर चिंता जताई और कहा कि कई इलाकों से प्रलोभन देकर धर्मांतरण की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर एक नया कानून ला रही है, जिससे पुलिस को कार्रवाई में आसानी होगी और समाज में उत्पन्न हो रहे तनाव को रोका जा सकेगा।
वोट चोरी जनसभा पर कांग्रेस को घेरा:
बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'वोट चोरीÓ जनसभा पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि वोट चोरी जैसा कोई मुद्दा है ही नहीं। राहुल गांधी ने सिर्फ एक हवा बनाई और कांग्रेस उसमें बह चली। राहुल गांधी को चुनाव प्रक्रिया की समझ नहीं है, क्योंकि उन्होंने कभी पोलिंग या काउंटिंग एजेंट के रूप में काम नहीं किया।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब कांग्रेस को मतदाता सूची में गड़बड़ी की चिंता है, तो वह बिहार में इसी सुधार प्रक्रिया का विरोध क्यों कर रही है?
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.