होम / ब्रेकिंग / दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ – 3 क्विंटल 88 किलो गांजा, कंटेनर और सामान सहित 1.53 करोड़ का माल जब्त
ब्रेकिंग
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 3 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा, एक कंटेनर वाहन और अन्य सामान सहित कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपये का मादक पदार्थ व मशरूका जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ खुलासा ..
दिनांक 07 सितंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनर वाहन क्रमांक NL01-AH-9524 में भारी मात्रा में गांजा भरकर रायपुर से दुर्ग की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस की विशेष टीम ने कुम्हारी टोल प्लाजा में नाकेबंदी की। कुछ ही देर बाद मुखबिर के बताए वाहन को रोककर जांच की गई।
वाहन चालक ने अपना नाम उमेश यादव पिता शोभित यादव, उम्र 46 वर्ष, निवासी मधुबनी (बिहार) बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कंटेनर में आमतल्ला, कोलकाता से सामान लेकर गुजरात जा रहा था। रास्ते में ओडिशा के देवघर गांव में परिचित राहूल ने उससे संपर्क कर 13 बोरियों में भरे गांजे को नागपुर पहुंचाने की बात कही और बदले में 5000 रुपये प्रति बोरी देने का सौदा किया। उसने यह भी स्वीकार किया कि पहले भी वह एक खेप गांजा नागपुर में शाहिद नामक व्यक्ति के पास छोड़ चुका है।
पुलिस की तलाशी और बरामदगी ..
आवश्यक कार्यवाही हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कंटेनर को खोला गया। जांच में कंटेनर के पीछे 13 प्लास्टिक बोरियां बरामद हुईं। इनमें कुल 388 पैकेट गांजा (प्रत्येक एक किलोग्राम का) मिला। जब्त गांजे का कुल वजन 3 क्विंटल 88 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही कंटेनर वाहन (कीमत लगभग 25 लाख), उसमें भरा अन्य सामान (कीमत 51 लाख) तथा नगद 95 हजार रुपये भी जब्त किए गए।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ..
आरोपी उमेश यादव की निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर पहुंची। वहां ट्रैप लगाकर गांजा खरीदने आए अन्य दो तस्करों मुस्ताक अहमद उम्र 34 वर्ष, जिला नागपुर और फयाज अंसारी उम्र 24 वर्ष, जिला नागपुर को भी गिरफ्तार किया गया।
मामला दर्ज ...
इस बड़ी कार्रवाई में कुल तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 20 (B) ii(C), 25, 27 (a) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी ..
1. उमेश यादव (46 वर्ष), जिला मधुबनी, बिहार
2. मुस्ताक अहमद (34 वर्ष), जिला नागपुर, महाराष्ट्र
3. फयाज अंसारी (24 वर्ष), जिला नागपुर, महाराष्ट्र
पुलिस अधीक्षक ने नशे के खिलाफ अभियान में जुटी टीम की इस सफलता पर प्रशंसा की है और कहा है कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.