दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल 22वें दिन भी जारी रही। कर्मचारी धरना स्थल से चंडी मंदिर तक 3 किमी लंबी मनोकामना चुनरी यात्रा निकालते हुए 108 मीटर चुनरी, 108 माला, 16 सिंगार व 108 दीप चढ़ाकर मांग पूरी करने की प्रार्थना की।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वादों और 160 से अधिक ज्ञापनों के बावजूद सरकार ने सुनवाई नहीं की, जिससे 16 हजार कर्मी आंदोलन को विवश हुए। दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि 25 साथियों की बर्खास्तगी के बाद सभी कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया, जिससे आंदोलन जनआंदोलन का रूप ले चुका है।
कर्मचारियों की 10 सूत्री मांगों में संविलियन, पब्लिक हेल्थ कैडर, ग्रेड पे, लंबित वेतन वृद्धि, बीमा व स्थानांतरण नीति प्रमुख हैं। संघ का कहना है कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है, ऐसे में जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है। हड़ताल से टीकाकरण, प्रसव कार्य, बच्चों की स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। संघ ने शासन से तत्काल संवाद कर समाधान निकालने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.