होम / दुर्ग-भिलाई / ठेठवार समाज महिला प्रकोष्ठ तीज मिलन समारोह सम्पन्न, अन्नपूर्णा यादव बनी तीज क्वीन
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा ठेठवार सदन प्रगति नगर रिसाली भिलाईनगर में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
तीज क्वीन विनर अन्नपूर्णा यादव मैत्रीकुंज
रनरअप मधुबाला यदु
-हाऊजी प्रतियोगिता
प्रथम कविता यादव, द्वितीय डॉ रानू यदु,
तृतीय मंजू यदु, सांत्वाना शिवानी और अमलेश्वरी
-थाली सजाओ प्रतियोगिता
प्रथम सुधा यादव, द्वितीय वसुंधरा यदु,
तृतीय विजेता यादव
-म्यूजिकल सर्कल गेम
प्रथम विजेता यादव, द्वितीय डॉ रानू यदु,
तृतीय नीलू
-बैलून गेम
प्रथम सरोजनी मलागर, द्वितीय मंजू यदु, तृतीय गायत्री यादव, चतुर्थ सुषमा यादव
-सांस्कृतिक कार्यक्रम
वंदना यादव दीप्ति वृषण वंशी तारा पुखराज यादव कविता व विजेता अन्नपूर्णा यादव सुषमा यादव अन्नपूर्णा मैत्रीकुंज
संगीत अन्नपूर्णा यादव मैत्रीकुंज सभी विजेता प्रतिभागियों सहित सभी उपस्थिति महिलाओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ महतारी सेल्फी जोन था। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन अन्नपूर्णा यादव सहायक प्राध्यापक एवं आभार प्रदर्शन विजेता यादव महासचिव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यभामा यादव, महासचिव विजेता यादव, कोषाध्यक्ष डॉ रानू यादव सहित, मिथिला यदु, मंजू यदु, रोहिणी यदु, सरिता यादव, तारा पुखराज यादव, चंदा यादव, सुषमा यादव, माया यदु, सरस्वती यादव, अन्नपूर्णा यादव, सरस्वती यादव, अमलेश्वरी यादव, सरोजनी मलागर, वसुंधरा यदु, सुधा यादव, कविता यादव, विजेता यादव, सरोज यदु, मंजू यदु, सुमति यदु, गायत्री यादव, वंदना यदु, अन्नपूर्णा यादव, दीप्ति यादव, योगेश्वरी यादव, सुनीता यादव, रूखमणी यदु, दुर्गेशनंदिनी यादव, प्रवीणकला यादव, नीलम यादव, निकिता यादव, प्रिया यादव, सरिता यादव, मधुबाला यदु, गोमती यादव, दीप्ति वृश्णवंशी, ममता यदु, शिवानी यदु, दिव्या यादव, वीणा यादव, वंदना मुकेश यादव, किरण यादव सहित समस्त सदस्यों की सहभागिता रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.