भिलाई। "माता कौसल्या जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र 'कोसला' धाम (पामगढ़) के नाम से स्वर सम्राट "दुकालू यादव" के स्वर में "कौसल्या महामाई" एल्बम की रिलीज होते ही चर्चा में है। गीतकार दुर्गा प्रसाद पारकर के लिखे इस जसगीत पर दुर्ग सांसद विजय बघेल भी माता भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। रिलीज होने के साथ ही अब तक इस एलबम को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। इस एलबम के निर्माता निर्माता-कुलेश्वर प्रसाद निषाद, निर्देशक/संगीतकार उत्तम तिवारी, प्रेरणा स्त्रोत दुर्ग सांसद बघेल के साथ जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े हैं। गीतकार दुर्गा प्रसाद पारकर ने बताया कि माता कौशल्या जन्म भूमि कोसला धाम जसगीत माता कौशल्या को समर्पित है। पिछले दिनों माता कौशल्या की स्मृति में ‘चिन्हारी’ सम्मान भी सांसद बघेल को प्रदान किया गया था। श्री पारकर इन दिनों माता कौशल्या की जन्मभूमि ग्राम कोसला को मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा स्थित ‘कोसला‘ गांव की मान्यता जनश्रुतियों से लेकर ऐतिहासिक दस्तावेजों तक में माता कौशल्या की जन्मभूमि को लेकर है। अंग्रेजी राज के गजेटियर में भी इसका उल्लेख है। इस एलबम में सांसद विजय बघेल, कुलेश्वर प्रसाद निषाद, अरविंद बसु और भरत राणा ने अभिनय किया है। इस एलबम में नृत्य निर्देशक/मेकअप-विलास राउत, कृष्ण,कैमरा/एडिटिंग-सुनील वर्मा, सह. कैमरा-धनेश वर्मा, पप्पू रजक और ड्रोन- अशोक प्रसाद हैं। श्री पारकर ने बताया कि इस एलबम को तैयार में करने में शिक्षाविद् व इतिहासकार डॉ शांति लाल कैवर्त्य एवम पामगढ़, जिला-जांजगीर के ग्राम कोसला के समस्त निवासियों का विशिष्ट योगदान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.