दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में गणेश विसर्जन एवं आगामी ईद-ए-मिलादुन्नबी जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि जुलूस निकालने वाले मार्ग पूर्व निर्धारित किए जाएं तथा अनुमति प्राप्त समय पर ही जुलूस निकले। साथ ही, गणेश विसर्जन में चंद दिनों का समय शेष होने से पंडालों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गणेश पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने और सुरक्षा ड्यूटी में मुस्तैद रहने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाने की बात पर जोर दिया गया।
बैठक में गुंडा निगरानी एवं बदमाशों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया। फरार अपराधियों की पतासाजी करने और उनके मूवमेंट की सूचना आम नागरिकों से साझा करने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। इसके अलावा, लंबित प्रकरणों और स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की थानावार समीक्षा की गई। जिन थानों में एक वर्ष से अधिक समय से प्रकरण लंबित पाए गए, वहां समयसीमा में निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए। विशेष रूप से बैठक में यह भी कहा गया कि यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी और धारदार हथियारों के प्रयोग पर रोक लगाने, अवैध हथियार रखने वालों एवं उनके सप्लायर्स पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हेम प्रकाश नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा एलेक्जेंडर किरो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद मिंज, उप पुलिस अधीक्षक लाइन चन्द्रप्रकाश तिवारी सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की हिदायत दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.